बड़ी खबर राजनीति

Rajasthan : भाजपा की राजस्‍थान में जीत के लिए आया ‘टोली अभियान’ सामने, इससे है उसे जीत की आस


जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) में भाजपा ( BJP) इस बार हर हाल में अपनी सरकार बनाना चाहती है। पिछली बार के अनुभव से सबक लेकर एक-एक वोटर तक अपनी पहुंच बनाने के काम में जुटी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने यहां बूथ-बूथ तक ही अपने को सीमित नहीं किया है बल्‍कि‍ वह अपने नए टोली अभियान के जरिए हर घर में पहनी पहुंच बनाने के काम में जुट गई है।


उल्‍लेखनीय है कि चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने अपनी मीटिंग में राजस्‍थान भाजपा के सभी नेताओं को नया टास्क दिया है। प्रदेश में जितने भी अलग-अलग कार्यों के प्रमुख हैं वो अब पांच लोगों की टोली बनाएंगे। यह कार्य ऊपर से नीचे की इकाई को समान रूप से करना है । मतलब सीधे वोटर्स को जोड़ना है। इस मिशन पर लगने के लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बता दिया गया है कि उन्‍हें माइक्रो से भी माइक्रो चुनावी मैनेजमेंट से जोड़ा जा रहा है।

दरअसल, सतीश पूनियां के काम को ही आगे बढ़ाते हुए सीपी जोशी की निगरानी में यह अभियान शुरू हो रहा है । राज्‍य में भाजपा ने इस बार के विधान सभा चुनाव में अपराध, किसान और पेपर लीक को प्रमुख मुद्दे के रूप में लिया है। विधान सभा में जमकर इन मुद्दों को उठाया गया है। पिछले दिनों उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने किसानों की कर्जमाफी पर कई बार कांग्रेस सरकार से सवाल पूछे हैं। पेपरलीक मामले पर उन्होंने मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया था। उसी कड़ी में चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राजस्थान को लेकर मुझे पूरी उम्मीद और विश्वास है कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनावों में दो तिहाई बहुमत से मजबूत सरकार बनाएगी।

Share:

Next Post

केंद्रीय मंत्री ने UCC पर जागरूकता के लिए शुरू की कांवड़ यात्रा, मुजफ्फरनगर में हुआ स्वागत

Sat Jul 15 , 2023
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar)। समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code-UCC) मामले पर लोगों को जागरूक करने के लिए चार दिन पहले हरिद्वार (Haridwar) से गंगा जल लेकर केंद्रीय पशुपालन और मत्स्य पालन मामलों के राज्य मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) शुरू की थी. वहीं मंत्री संजीव बालियान ने शुक्रवार शाम यहां शिव […]