जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

घर में ही आसानी से कर सकते हैं इन उपायों से काले बाल

सिर के बालों के साथ ही दाढ़ी-मूंछ का भी समय से पहले सफेद ( White Hair of Beard and Mustache) होता जाना लोगों के लिए समस्या बनता जा रहा है। शर्मिंदगी (embarrassment) से बचने के लिए लोग हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार इसके साइड इफेक्ट भी सामने आते हैं। इन सब वजहों से लोगों के मन में असमंजस बना रहता है कि वे दाढ़ी-मूंछ को काला करने के लिए हेयर कलर का इस्तेमाल करें या नहीं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप बिना साइड इफेक्ट के अपनी दाढ़ी-मूंछ को काला (Remedies to Darken Beard) कर सकते हैं।
आप पुदीने की पत्तियों का पेस्ट बनाकर उसमें 2 चम्मच प्याज का रस मिलाएं। इसके बाद उस रस को सफेद दाढ़ी पर अप्लाई करें। कुछ ही दिनों में आपको इस ट्रिक का असर दिखाई देने लगेगा और आपकी दाढ़ी-मूंछ (Beard and Mustache) के सफेद बाल फिर से काले होने शुरू हो जाएंगे।



बिना साइड इफेक्ट के दाढ़ी-मूंछ को काला करने के लिए दूसरा तरीका गाय के दूध से बना मक्खन है। आप रोजाना सुबह-शाम उस मक्खन से दाढ़ी-मूंछ की मालिश करना शुरू करें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा और आपके दाढ़ी-मूंछ फिर से काली होनी शुरू हो जाएगी।

दाढ़ी-मूंछ के लिए कच्चा पपीता भी बढ़िया विकल्प माना जाता है। आप कच्चे पपीते को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और फिर उसकी आधी कटोरी भर लें। इसके बाद उस कटोरी में 1 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इसके बाद उस पेस्ट को दिन में 3 बार दाढ़ी-मूंछ पर लगाना शुरू करें। जल्द ही आप बदलाव महसूस करेंगे।

घर की रसोई में मौजूद रहने वाली दही और नारियल तेल भी गुणकारी औषधि माना जाता है। आप इन दोनों का घोल बना लें. इसके बाद उस घोल को सुबह-शाम दाढ़ी-मूंछ (Beard and Mustache) पर लगाते रहें। कुछ दिनों बाद ही आपके बाल काले होने शुरू हो जाएंगे।

विटामिन के लिए बढ़िया स्रोत माना जाने वाले आंवले का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे यूज करने के लिए आप आंवले को पीसकर रातभर लोहे के बर्तन में रख दें। फिर सुबह उसे दाढ़ी-मूंछ (Beard and Mustache) पर लगाएं। इससे आपके बाल काले होंगे। रोजाना खाली पेट आंवला जूस पीने से भी आपको अंतर दिखाई देने लगेगा।

Share:

Next Post

वीडियो: डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत की लद्दाख के जवानों को ट्रेनिंग

Thu Apr 7 , 2022
– ट्रेफिक एसपी लद्दाख ने इंदौर कमिश्नर को लिखा था पत्र – 5 अप्रैल तक दी ट्रेनिंग इंदौर। दुनियाभर में पर्यटन स्थल के रूप में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले लद्दाख (Ladakh) के ट्रैफिक जवानों को इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत (Dancing Traffic Cop Ranjeet of Indore) ने 5 दिन ट्रेनिंग दी हैं। […]