मनोरंजन विदेश

कार दुर्घटना में ‘ब्लैक पैंथर’ फेम स्टंटमैन ताराजा रामसेस का निधन, 3 बच्चों की भी मौत

मुम्बई (Mumbai)। ‘मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (Marvel Cinematic Universe)’ और ‘ब्लैक पैंथर’ फेम स्टंटमैन (‘Black Panther’ fame stuntman) ताराजा रामसेस (Taraja Ramses) का अटलांटा में एक कार दुर्घटना में दुखद निधन (Tragic demise in car accident) हो गया है। इस खबर ने भले ही आप सबके होश उड़ा दिए होंगे लेकिन अब जो हम आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आप सब के रौंगटे खड़े हो जाएंगे।

दरअसल, इस हादसे ने न सिर्फ तराजा रामसेस की जान गई है , ब्लकि उनके तीन बच्चो भी इस हादसे का शिकार हो गए हैं। बताया जा रहा है ताराजा रामसेस का अटलांटा में एक कार दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। यह घटना तब घटी जब उनकी कार एक खराब पड़े ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई।


इस दुर्घटना में 41 वर्षीय स्टंटमैन के साथ उनकी 13 साल की बेटी, 10 साल के बेटे और नवजात बच्चे की भी मौत हो गई। इस बात की जानकारी तराजा रामसेस की मां अकीली रामसेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। अकीली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे तराजा रामसेस के साथ अपनी एक फोटो शेयर कर उनकी निधन की खबर दी।

उन्होंने इस तस्वीर को शोयर करते हुए लिखा- ‘मेरा सुंदर, प्यारा, टैलेंटेड बेटा ताराजा, मेरे दो पोते-पोतियों, उनकी 13 वर्षीय बेटी सुंदरी और उनकी 8 हफ्ते की न्यू बॉर्न बेटी फुजिबो के साथ, पिछली रात एक भयानक सड़क दुर्घटना में मारे गए थे।’ इस खबर के सामने आने के बाद जहां एक तरफ तराजा रामसेस का पूरा परिवार सदमे में है, वहीं दूसरी तरफ पूरे इंडस्ट्री को दहला दिया है।

बताते चलें कि रामसेस को न केवल मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) में उनके शानदार स्टंट काम के लिए जाना जाता था, बल्कि एवेंजर्स: एंडगेम और ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी उन्होंने अपने काम की अमिट छाप छोड़ी।

Share:

Next Post

MP: प्रह्लाद पटेल ने CM Face के सवाल पर कहा - नेतृत्व जो तय करेगा, उसका पालन करेंगे

Wed Nov 8 , 2023
भोपाल (Bhopal)। केंद्रीय मंत्री (Central Minister), पांच बार के सांसद (Five time MP) और मप्र में पिछड़े समाज के बड़े नेता प्रह्लाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) तीन दशक से ज्यादा लंबे राजनीतिक जीवन (More than three decades long political life) में पहली बार विधानसभा चुनाव (Contesting assembly elections first time) लड़ रहे हैं। प्रहलाद […]