img-fluid

ब्राजील : इस शहर में हुई रहस्यमयी घटना, आसमान से बरसीं सैकड़ों मकड़ियां, नजारा देख हैरान हुए लोग

February 04, 2025

नई दिल्‍ली । मौसम के बदलते चक्र की वजह से कभी आसमान से बारिश होती है, तो कभी बर्फबारी। वहीं आसमान से गिरी ओस की बूंदे भी पत्तियों पर नजर आ जाती है। लेकिन ब्राजील (Brazil) के मिनास गेरैस राज्य (Minas Gerais State) के साओ थॉम दास लेट्रास शहर में जो हुआ, उसने लोगों को डर और हैरानी में डाल दिया। यहां आसमान से पानी या ओले नहीं बल्कि सैकड़ों मकड़ियां (Spiders) बरसने लगीं।

आसमान से गिरती मकड़ियों को देख लोग दंग
स्थानीय लोगों ने जब आसमान से मकड़ियों को गिरते हुए देखा, तो पहले तो उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ। यह नजारा किसी हॉरर फिल्म जैसा लग रहा था। लोगों ने अपने मोबाइल से इस विचित्र घटना के वीडियो बनाए, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।


वैज्ञानिकों ने क्या बताई वजह
इस रहस्यमयी घटना को लेकर वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह कोई चमत्कार या डरावनी घटना नहीं, बल्कि एक पूरी तरह से प्राकृतिक प्रक्रिया है। जीवविज्ञानी काइरोन पासोस के अनुसार, कुछ खास प्रजातियों की मकड़ियां, जैसे स्टेगोडिफस और अनलोसीमस, बड़ी-बड़ी जालियां बनाकर सामूहिक रूप से रहती हैं। मकड़ियों की यह प्रजाति अपने जाल को ऊंचाई पर फैलाती है और जब तेज हवा चलती है, तो पूरी कॉलोनी ही हवा में उड़ जाती है, जिससे ऐसा लगता है कि वे आसमान से बरस रही हैं।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ब्राजील में मकड़ियों की बारिश हुई है। साल 2019 में भी इसी इलाके में ऐसी ही घटना देखी गई थी, जिसने पूरे देश को हैरान कर दिया था। इस घटना को देखकर कुछ लोग डर गए, तो कुछ ने इसे प्राकृतिक सुंदरता बताया। हालांकि, बताया जा रहा है कि मकड़ियों की यह प्रजाति मनुष्यों के लिए हानिकारक नहीं होती, इसलिए डरने की जरूरत नहीं है। लेकिन कोई भी अगर अचानक आसमान से मकड़ियां गिरते देखे तो उसकी धड़कनें तेज होना लाजमी है!

Share:

आर्यन की सीरीज The Ba***ds of Bollywood के लॉन्च पर इमोशनल हुए शाहरुख, बोले…

Tue Feb 4 , 2025
मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज ‘The Ba***ds of Bollywood’ का वीडियो रिलीज किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि ये सीरीज इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। आर्यन के निर्देशन में बनी इस सीरीज के बारे में बात करते वक्त शाहरुख इमोशनल हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved