खेल

कैंडी टस्कर्स की टीम में शामिल हुए डेल स्टेन

कोलंबो। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन आगामी लंका प्रीमियर लीग के लिए कैंडी टस्कर्स टीम में शामिल होंगे, रविवार को फ्रेंचाइजी ने इसकी घोषणा की। कैंडी टस्कर्स की टीम ने ट्वीट किया, “हम यह घोषणा करते हुए रोमांचित हैं कि महान गेंदबाजों में से एक डेल स्टेन कैंडी टस्कर्स टीम में शामिल होंगे।”

इससे पहले कैंडी टस्कर्स ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर को टीम में शामिल किया है। टस्कर्स ने ट्वीट किया,”हम यह घोषणा करते हुए उत्साहित हैं कि ब्रेंडन टेलर कैंडी टस्कर्स में शामिल हो गए हैं।”

क्रिस गेल और लियाम प्लंकेट के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद टेलर और स्टेन के शामिल होने से टीम को राहत मिली है।

बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सख्त है और उसने ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को सख्ती से लागू करने का फैसला किया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (आईसीसी एसीयू) के सहयोग से श्रीलंका क्रिकेट की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसएलसी एसीयू) लंका प्रीमियर लीग 2020 में भ्रष्टाचार-रोधी गतिविधियों के लिए पहल कर रही है। संबंधित अधिकारी मैच, इवेंट, पूरे टूर्नामेंट और होटल के दौरान उपस्थित रहेंगे और हर समय सतर्कता बरतेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

एडम गिलक्रिस्ट ने आज ही के दिन लगाया था अपना पहला टेस्ट शतक

Sun Nov 22 , 2020
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के लिए आज का दिन काफी यादगार है। आज ही के दिन 21 साल पहले 22 नवंबर, 1999 को गिलक्रिस्ट ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया था। गिलक्रिस्ट ने 1999 में होबार्ट में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था। पाकिस्तान ने […]