इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, तीन लोगों की मौत, तीन अन्य घायल


नीमच । मध्यप्रदेश के नीमच जिले में फोरलेन बायपास मार्ग पर भरभड़िया फंटे के पास एक कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए हैं।

नगर निरीक्षक अजय सारवान ने आज बताया कि राजस्थान से धार्मिक यात्रा कर इंदौर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार कल रात भरभड़िया फंटे के पास अनियंत्रित होकर रोड डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार धार जिले के धामनोद निवासी संतोष बारचे (65), वंदना बारचे (60 ) और धार के राजगढ़ निवासी कार चालक रामप्रसाद बामनिया (33) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जबकि आरती (34), चांदनी (16) एवं अमरसिंह घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

स्‍थानीय लोगों ने बताया है कि सूचना मिलने पर केंट पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और मृतकों तथा घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। हादसे का आरंभिक कारण चालक को झपकी लगना बताया गया है। सभी श्रद्धालु धार्मिक यात्रा पर धार जिले के अकोदिया में गोगादेव महाराज के स्थान पर गए थे। जहां से राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में स्थित सवाई भोज, सांवरिया सेठ आदि के दर्शन की धार्मिक यात्रा के लिए कार से निकले थे। यात्रा पूरी करने के बाद लौटने के दौरान यह हादसा हुआ।

Share:

Next Post

WhatsApp में होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव, नए नियम व नई शर्तें के साथ

Sun Dec 6 , 2020
नई दिल्ली। WhatsApp ने हाल ही में नियम और शर्तों (Terms & Condition) को बदलने का फैसला किया है। लेकिन इससे भी अहम बात ये है कि अब आपके WhatsApp में विज्ञापन (Ads on WhatsApp) भी दिखेंगे। टेक साइट WABetaInfo के अनुसार WhatsApp का नया अपडेट हाल ही में लॉन्च किया गया है। WhatsApp के […]