बड़ी खबर

राहुल की सांसदी जाने से विपक्षी एकजुटता के आसार, 19 दलों की बैठक बुलाने की तैयारी में कांग्रेस

नई दिल्‍ली (New Delhi) । कांग्रेस संसद (parliament) के बजट सत्र (budget session) खत्म होने के बाद विपक्षी एकता को लेकर बड़ी पहल की तैयारी कर रही है। पार्टी विपक्षी दलों की बैठक बुलाने पर विचार कर रही है। ताकि, वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में विपक्षी एकता का खाका तैयार किया जा सके। पार्टी कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election) के बाद विपक्षी एकता (opposition unity) की रणनीति को अंतिम रूप देना चाहती है।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस विपक्षी दलों की बैठक बुलाने की तैयारी कर रही है। शुरुआत में संसद के अंदर साथ देने वाली 19 पार्टियों को न्योता दिया जाएगा। इस बैठक में विपक्षी एकता का खाका तैयार किया जाएगा। यह खाका तैयार करने के बाद एक और बैठक बुलाई जाएगी, इसमें दूसरे विपक्षी दलों को भी आमंत्रित किया जाएगा।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य करार दिए जाने के बाद विपक्षी दलों की तरफ से मिले समर्थन से भी एकता की उम्मीद जगी है। कुछ दिन पहले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में रात्रिभोज पर हुई विपक्षी दलों की बैठक में कई दलों के नेताओं ने वर्ष 2024 के चुनाव के लिए बैठक बुलाने की अपील की थी।

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाल ही में दिए बयान से भी पार्टी को उम्मीद बंधी है। टीएमसी अभी तक कांग्रेस से दूरी बनाकर चल रही थी, पर कोलकाता में केंद्र सरकार के भेदभाव के खिलाफ धरने पर बैठी ममता बनर्जी ने सार्वजनिक तौर पर विपक्षी एकता की अपील करते हुए कहा था कि भाजपा को हराना जरूरी है।

पार्टी रणनीतिकारों का कहना है कि खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस के विपक्षी दलों के साथ संबंधों में काफी बदलाव आया है। खड़गे सभी विपक्षी दलों की बात सुनने के बाद निर्णय करते हैं। इससे पहले अमूमन पार्टी अपना फैसला कर विपक्षी दलों के साथ सहमति बनाती थी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि विपक्षी दलों की बैठक में शुरुआती सहमति बन जाएगी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहले ही चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के जन्मदिन कार्यक्रम में साफ कर चुके हैं कि समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ एक साथ आना चाहिए। गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा और पीएम पद का चेहरा कौन होगा। इस बारे में पार्टी ने कोई दावा नहीं किया है।

Share:

Next Post

आप भी घर पर चेक करते हैं ब्लड प्रेशर? तो भूलकर भी न करें ये गलतियां वरना....

Mon Apr 3 , 2023
नई दिल्ली(New Delhi)। ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) की समस्या आज कॉमन होती जा रही है. 5 साल पहले 2018 में एक रिसर्च हुआ था. इस रिसर्च के मुताबिक, हमारे देश में हर पांच में से एख इंसान हाई ब्लड प्रेशर (Blood Pressure ) की चपेट में है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है […]