खेल

चेन्नईयन एफसी ने सिसाबा लास्ज़लो को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया

चेन्नई। चेन्नईयन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2020-2021 संस्करण के लिए सिसाबा लास्ज़लो को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है।

क्लब ने एक बयान में कहा, “चेन्नईयन एफसी 2020-21 सत्र के लिए मुख्य कोच के रूप में सिसाबा लास्ज़लो की नियुक्ति की घोषणा करते हुए खुश है।”

क्लब और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो दशकों से अधिक के कोचिंग अनुभव के साथ, रोमानिया में जन्मे 56 वर्षीय लास्ज़लो का एशिया में यह पहला कार्यकाल होगा।

क्लब से जुड़ने के बाद, लास्ज़लो ने कहा कि वह चेन्नईयन एफसी का हिस्सा बनकर खुश हैं।

क्लब की आधिकारिक वेबसाइट ने लास्ज़लो के हवाले से कहा,”मैं चेन्नईयिन एफसी का प्रमुख कोच बन कर अविश्वसनीय रूप से गौरवान्वित और खुश हूं। छह सफल वर्षों के पूरा होने पर क्लब में शामिल होना मेरा सौभाग्य है। मेरा मानना ​​है कि चेन्नईयन एक क्लोज-नाइट फैमिली की तरह है जो पूरी तरह से उत्कृष्टता का पीछा करता है।

उन्होंने कहा,”मैं इस परिवार का हिस्सा बनकर खुश रहता हूं। अपने कोचिंग स्टाफ के साथ, हम चेन्नईयन को और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।”

लास्ज़लो ने लगभग आठ देशों में बतौर फुटबॉल कोच काम किया है। अपने खेल कैरियर के दौरान, घुटने की चोट के कारण लास्ज़लो को 27 वर्ष की आयु में संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। अपने शुरुआती कोचिंग करियर में उन्होंने बोरुसिया मोनचेंगल्डबाक की बी टीम के साथ काम किया था।

बुंडेसलिगा क्लब में युवा प्रतिभाओं को विकसित करने और उनका पोषण करने की उनकी दक्षता के कारण उन्हें हंगरी की राष्ट्रीय टीम में जर्मन विश्व कप विजेता दिग्गज कोच लोथर मैथौस के सहायक के रूप में काम करने का मौका मिला। उन्होंने आखिरी बार रोमानियाई क्लब सेपसी ओएसके के साथ बतौर मुख्य कोच काम किया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कैट ने पीयूष गोयल को भेजा पत्र, कहा- भारतीय कंपनियों में चीनी निवेश की हो जांच

Mon Aug 31 , 2020
नई दिल्‍ली। भारतीय स्टार्ट-अप्स में चीनी निवेशों पर सवाल खड़ा करते हुए कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र भेजा है। इसमें विभिन्न सेक्टर में काम करने वाली भारतीय कंपनियों में चीनी कंपनियों के निवेश का जिक्र किया गया है। कैट का मानना है कि चीनी निवेश […]