भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मुख्यमंत्री ने गांवों को समर्पित की 13000 सड़कें

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्मित प्रदेश के छह हजार से ज्यादा गांवों के लिए 13 हजार 960 सड़कों को लोकार्पित किया है। राजधानी में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री वर्चुअल लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने मनरेगा अंतर्गत निर्मित सुदूर संपर्क सड़कें, शालाओं, सामुदायिक भवनों तक पहुँच मार्ग, सीमेंट कांक्रीट सड़कें तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत पूर्ण सड़कों का वर्चुअल लोकार्पण किया जायेगा। कार्यक्रम में उपचुनाव वाले जिलों को छोड़कर शेष जिलों को जोड़ा गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आधा दर्जन जिलों के एक-एक पंचायत के सरपंचों से चर्चा कर योजनाओं के बोर में जानकारी ली।

Share:

Next Post

भाजपा के वोट मांगने पर कांग्रेस को आपत्ति

Thu Oct 8 , 2020
भोपाल। विधानसभा उपचुनाव में दतिया जिले के भांडेर से भाजपा प्रत्याशी रक्षा संतराम सिनौतिया के पति संतराम द्वारा महिला एवं युवनियों से वोट मांगने पर कांगे्रस ने आपत्ति की है। संतराम एक युवती के दोनों गालों पर हाथ रखकर वोट मांग रहे हैं। जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति की है। इसका फोटो वायरल भी हुआ […]