टेक्‍नोलॉजी व्‍यापार

CITROËN ने भारत में लॉन्च की C3 एयरक्रॉस SUV

चेन्नई (Chennai) । फ़्रेंच कार निर्माता, सिट्रोएन (CITROËN) की नवीनतम पेशकश, नई सी3 एयरक्रॉस एसयूवी, अब 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) के विशेष इंट्रोडक्टरी मूल्य में उपलब्ध है। इस नई एसयूवी में 90 प्रतिशत से ज़्यादा लोकलाईज़ेशन कर दिया गया है, और यह भारतीय ग्राहकों की विशेष ज़रूरतों को पूरा करने के लिए भारत में डिज़ाइन की गई है। नई सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी का शुरुआती मूल्य (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) ।

स्टेलैंटिस इंडिया के सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, रोलैंड बूचारा ने कहा, “हमें प्रबुद्ध ग्राहकों के लिए भारत में डिज़ाइन, डेवलप, और निर्मित की गई बहुप्रतीक्षित नई सी3 एयरक्रॉस एसयूवी लॉन्च करने की खुशी है। इस एसयूवी को सिट्रोएन के डीएनए की मुख्य विशेषताओं – कम्फर्ट और इनोवेशन के साथ बनाया गया है। सितंबर में इसकी बुकिंग शुरू होने के बाद इसे पूरे देश में बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। त्योहारों पर मांग  को पूरा करने के लिए हम अपना उत्पादन बढ़ा रहे हैं। हमारे शोरूम्स एवं वर्कशॉप्स का लगातार बढ़ता और विकसित होता हुआ नेटवर्क सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की आपूर्ति करने के लिए तैयार है, जिसमें श्रेणी की अग्रणी विशेषताएं, आकर्षक स्टाइलिंग और अतुलनीय उपयोगिता है।”


आसान ओनरशिप : 31 अक्टूबर 2023 तक की डिलीवरी के लिए अभी खरीदें 2024 में भुगतान करें। सिट्रोएन फाइनेंस अपने फाइनेंस पार्टनर के साथ मिलकर एक अद्वितीय लोन ऑफर दे रहा है, जिसके अंतर्गत ग्राहक 31 अक्टूबर 2023 तक कार ख़रीद सकते हैं, जिसकी ईएमआई 2024 से शुरू होगी। इससे ग्राहकों को त्योहारों पर अपनी नई सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी ख़रीदना और आसान हो जाएगा।

नए ऐड-ऑन इंश्योरेंस कवर जो स्वामित्व का सुगम अनुभव प्रदान करेंगे : सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के लॉन्च के साथ, सिट्रोएन अपनी पार्टनर इंश्योरेंस कंपनियों के साथ दो नए ग्राहक-केंद्रित वाहन इंश्योरेंस ऐड-ऑन पेश कर रहा है:

इमरजेंसी मेडिकल एक्सपेंसेस कवर और ईएमआई प्रोटेक्ट कवर : इन नए ऐड-ऑन से इमरजेंसी मेडिकल इलाज, जैसे दुर्घटना के कारण अस्पताल में भर्ती होने, एम्बुलेंस का खर्च आदि ख़र्चों के लिए पूरा एक्सपेंस प्रोटेक्शन मिलेगा।

ईएमआई प्रोटेक्ट कवर के अंतर्गत वाहन को कोई नुकसान या क्षति के कारण रिपेयर के लिए जाने पर सिट्रोएन के ग्राहकों को अपने वाहन के लिए ईएमआई प्रोटेक्शन (1 से 6 महीने) मिलेगा।

ग्राहक इस उद्योग में पहली बार उपयोग आधारित बीमा (यूबीआई) भी ले सकते हैं। यह एक इनोवेटिव पॉलिसी है, जो वाहन के उपयोग और ड्राइविंग व्यवहार से जुड़ी है, तथा रिन्यूअल इंश्योरेंस प्रीमियम पर बचत और सड़क सुरक्षा बढ़ाती है।

सिट्रोएन इनोवेटिव ऑफर और समाधानों द्वारा स्वामित्व का अनुभव बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। नई सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के स्टैण्डर्ड वॉरंटी कार्यक्रम में 24/7 रोड साइड असिस्टेंस के साथ दो साल या 40,000 किमी (जो भी पहले हो) की स्टैण्डर्ड वॉरंटी और 12 महीने या 10,000 किमी (जो भी पहले हो) के लिए एक्सेसरीज़ की वॉरंटी शामिल है। सिट्रोएन एक्सटेंडेड वॉरंटी और मेंटेनेंस पैकेज भी प्रदान करता है, जो इसके नेटवर्क पर उपलब्ध हैं।

सिट्रोएन अपनी वेबसाइट www.Citroën.in से 100% ऑनलाइन ख़रीददारी की सुविधा भी दे रहा है। इसकी मदद से बड़े भारतीय शहरों के ग्राहक सीधे फैक्ट्री से ऑर्डर कर वाहन की डिलीवरी अपने घर पर ले सकेंगे। नई सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी 46 शहरों में 51 ला मेज़ों सिट्रोएन फिजिटल शोरूम पर उपलब्ध है।

Share:

Next Post

पश्चिम बंगाल में नगर पालिकाओं के लिए करोड़ों रुपये के भर्ती घोटाले में 12 स्‍थानों पर ईडी की छापेमारी जारी

Thu Oct 5 , 2023
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में (In West Bengal) नगर पालिकाओं के लिए (For Municipalities) करोड़ों रुपये के (Worth Crores of Rupees) भर्ती घोटाले में (In Recruitment Scam) प्रवर्तन निदेशालय (ED) की 12 स्‍थानों पर छापेमारी जारी है (Raids Continue at 12 Places)। छापेमारी गुरुवार सुबह लगभग पांच बजे से सभी 12 स्थानों पर एक साथ […]