भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जनवरी में आयोजित होगी कमिश्रर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस

  • 16-17 जनवरी को मुख्यमंत्री प्रत्यक्ष रूप से कमिश्नर, कलेक्टर, महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक से करेंगे बातचीत

भोपाल। मुख्यमंत्री 16-17 जनवरी को प्रत्यक्ष रूप से कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक से कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा है कि अपने विभाग से संबंधित बिन्दुओं की जानकारी शीघ्र ही भेजी जाए।
मुख्यमंत्री इस प्रत्यक्ष काफ्रेंस में पेसा नियम- 2022 के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना व मुख्यमंत्री नगरीय भू- अधिकारी योजना के क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी के क्रियान्वयन, जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन, सीएम राइस स्कूलों के संचालन, शिशु मृत्युदर, नवजात शिशु मृत्युदर, मातृ मृत्युदर को कम करने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी।



इस प्रत्यक्ष काफ्रेंस में आयुष्मान भारत निरामय, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के क्रियान्वयन, दिव्यांग जनों को कृत्रितम अंग एवं विभिन्न उपकरण प्रदाय करने संबंधी योजना में सैचुरेशन, संबल-2 योजना के क्रियान्वयन, चिन्हित जिलों की प्रैक्टिसेस का प्रस्तुतीकरण, खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी तथा कानून व्यवस्था माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, बाल अपराध नियंत्रण की समीक्षा की जाएगी। इस संबंध में उप सचिव मप्र शासन द्वारा निर्देश जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ वन-टूवन चर्चा करेगें और इस दो दिवसीय काफ्रेंस में सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगें।

Share:

Next Post

शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला... 1 से 15 फरवरी तक पूरे प्रदेश में निकलेगी विकास यात्राएं

Wed Dec 21 , 2022
भोपाल। भोपाल में शिवराज कैबिनेट की मीटिंग चल रही है। इसमें बड़ा फैसला लिया गया है। 1 फरवरी से 15 फरवरी तक पूरे प्रदेश में विकास यात्राएं निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विकास यात्रा में प्रभारी मंत्री के दौरे ज्यादा होंगे। माइक्रो प्लानिंग कर दौरे तैयार करें। मंत्री, विधायक अपने-अपने क्षेत्रों […]