विदेश

चीनी सेना का भ्रमजाल, मिसाइल लॉन्चर्स की जगह हवा भरकर गुब्बारे उतारे


नई दिल्‍ली । चीनी माल की तरह एलएसी पर अब चीनी सेना की तैयारियों का गुब्बारा फूटने लगा है. चीनी सेना के उन मिसाइल-लॉन्चर्स की तस्वीरें हाथ लगी हैं जो दरअसल, मिसाइल लॉन्चर्स नहीं हवा भरे गुब्बारे हैं. ये सिर्फ भारत की सैटेलाइट को धोखा देने के लिए खड़े किए गए हैं. लेकिन चीन के ही एक न्यूज चैनल पर इन तस्वीरों के ऑन-एयर होने से चीन की हवा निकल गई है.

मीडिया में आई खबर के अनुसार चीन ने कैमोफैलाज टेंट के नीचे ट्रक खड़ा कर रखा है और उसके करीब में चार लॉन्चर्स एक बॉक्स में बंधे खड़े हैं. पहली नजर में देखने में तो ये मिसाइल लॉन्चर्स लग रहे हैं. लेकिन गौर से देखें तो साफ पता चल जाता है कि ये लॉन्चर्स नहीं बल्कि गुब्बारों में हवा भरकर खड़ा कर रखा है और इन कई फीट उंचें गुब्बारों पर मिसाइल के रंग से पेंट कर रखा है. इन गुब्बारों के हवा के दौरान कर्व यानि टेढ़े हो जाने से चीन की पोल खुल जाती है.

इसी तस्वीर के बैकग्राउंड में दो और मिसाइल लॉन्चर दिखाई पड़ता है. लेकिन जूम करके देखने पर एक बार फिर दुनिया की सबसे बड़ी सेना, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी यानि पीएलए की पोल खोल जाती है. यहां भी हवा भरकर कई फीट लंबे गुब्बारे खड़े किए गए हैं. लेकिन यहां चीनी सेना से एक बड़ा बलन्डर हो जाता है.

दरअसल, मिसाइल लॉन्चर्स हमेशा ट्रक के पिछले हिस्से में होते हैं. लेकिन यहां चीनी सेना ने इन हवा भरे मिसाइल लॉन्चर्स को ट्रक के अगले हिस्से के आगे खड़ा कर दिया. जिससे पता चलता है कि ये रियल मिसाइल लॉन्चर्स नहीं बल्कि गुब्बारें हैं. जिससे चीनी सेना की ताकत की हवा निकल जाती है.

बतादें कि पिछले पांच महीने से भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख से सटी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर टकराव की स्थिति बनी हुई है. चीन ने अपनी सीमा में एस-400 और एस-300 मिसाइल सिस्टम तैनात करने का दावा किया है. दूसरी ओर भारत ने एलएसी पर सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, ब्रह्मोस, लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल, निर्भय और जमीन से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल हकीकत में तैनात कर दी हैं.

Share:

Next Post

इस कंपनी के हैं 20,000 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित

Sat Oct 3 , 2020
न्यूयॉर्क । अमेरिका में अग्रिम पंक्ति में कार्य कर रहे एक कंपनी के 20,000 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या उनके संक्रमित होने की आशंका है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन की, जिसने कि पहली बार संक्रमितों की संख्या बताते हुए कहा कि उसके कर्मियों में संक्रमण की दर […]