बड़ी खबर

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने रामभक्तों को बताया राक्षस, BJP ने कही ये बात

लखनऊ: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) के बाद अब राशिद अल्वी (Raashid Alvi) ने हिंदुओं और भगवान श्रीराम (Lord Ram) को लेकर विवादित बयान दिया है. उत्तर प्रदेश के संभल में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने जय श्रीराम का नारा लगाने वालों को रामायण युग का कालनेमी राक्षस बताया है. राशिद अल्वी ने कहा कि रामराज्य का नारा लगाने वाले मुनि नहीं, बल्कि रामायण के कालनेमि राक्षस हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रामराज्य का नारा लगाने वाले समाज में नफरत फैला रहे हैं.

बीजेपी का नाम लिए बिना साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के संभल के ऐचोड़ा कम्बोह में चल रहे पांच दिवसीय कल्कि महोत्सव में पहुंचे कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (Congress Leader Raashid Alvi) ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए अजीबोगरीब बयान दिया और जय श्रीराम का नारा लगाने वालों की तुलना रामायण के कालनेमी राक्षस से की. उन्होंने कहा कि हम भी चाहते हैं कि इस देश में रामराज्य होना चाहिए, लेकिन जिस राज्य में बकरी और शेर एक घाट पर पानी पीते हों, वहां नफरत कैसे हो सकती है.

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (Raashid Alvi) ने बीजेपी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आजकल कुछ लोग जय श्री राम का नारा लगाकर देश के लोगों को गुमराह करते हैं, ऐसे लोगों से होशियार रहना चाहिए. आज जो जय श्री राम बोलते हैं, वे बिना नहाए बोलते हैं. आज भी बहुत लोग जय श्री राम का नारा लगाते हैं, वे सब मुनि नहीं हैं.’


बीजेपी नेता अमित मालवीय (Amit Malviya) ने राशिद अल्वी के बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सलमान खुर्शीद के बाद अब कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी जय श्रीराम कहने वालों को निशाचर (राक्षस) बता रहे हैं. राम भक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना जहर घुला हुआ है.’

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के कालनेमि राक्षस वाले बयान पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं में यह होड़ लगी हुई है कि कौन हिंदुओं को कितना ज्यादा अपमानित कर सकता है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जब भगवान राम और कृष्ण को काल्पनिक बताते हों, रामसेतु को तोड़ने के लिए हलफनामा देते हों और मंदिर में पूजा करने जाने वाले लड़कों को लड़कियां छेड़ने को बताते हों, हिंदुओं का इस तरीके का अपमान कांग्रेस पार्टी को बहुत महंगा पड़ेगा.’

सलमान खुर्शीद ने आतंकी संगठनों से की हिंदुत्व की तुलना
इससे पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ का विमोचन कर नया सियासी विवाद खड़ा किया था. किताब में उन्होंने अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही ठहराया, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम जैसे आतंकी संगठनों के ‘जिहादी इस्लाम वाली सोच’ से की. किताब के विमोचन के मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम भी मौजूद थे.

Share:

Next Post

Virat Kohli और Babar Azam में कौन है बेहतर कप्तान? इस दिग्गज ने कही अहम बात

Fri Nov 12 , 2021
कराची: पाकिस्तान के आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन को इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली ने अभी तक युवा बाबर आजम से कहीं ज्यादा मुकाम हासिल कर लिया हैं लेकिन जब ‘गेंद पर निरंतर प्रतिक्रिया’ की बात आती है तो पाकिस्तानी कप्तान भी किसी से कम नहीं हैं. विराट और बाबर में बेहतर कौन? […]