भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कांग्रेस ने ग्वालियर-चंबल से शुरू की चुनावी रणनीति

  • भाजपा की विचारधारा दलित विरोधी, यही कांग्रेस की चुनौती

भोपाल। प्रदेश में 2023 के चुनाव को लेकर कांग्रेस का महामंथन शुरू हो गया है। आगे की रणनीति के लिए ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की बैठक हुई है। बैठक के बीच में दिग्विजय सिंह ने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल हो या प्रदेश उनके लिए कोई सिंधिया या कोई चेहरा चुनौती नहीं है। यदि कोई चुनौती है तो भाजपा की विचारधारा जो दलित, अल्पसंख्यक विरोधी है। भाजपा की दमनकारी नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी व धार्मिक भेदभाव के खिलाफ खड़ा होना और उसे जन-जन तक पहुंचाना यह चुनौती रहेगा। भाजपा को कांग्रेस ने साल 2018 में भी हराया था। पर सिंधिया ने सौदा कर लिया। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भाजपा पर लाठी के दम पर ट्रेनिंग कैंप चलाने का आरोप लगाया है। वहीं दलित नेता बरैया ने साल 2023 में भाजपा को 50 से भी कम सीट मिलने की बात कही है।



ग्वालियर-चंबल अंचल को लेकर आयोजित की गई कांग्रेस की बैठक में बीजेपी को घेरने की रणनीति तैयार की गई है। हर मोर्चे पर भाजपा को घेरने विशेषकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने की योजना है। साल 2023 मिशन को लेकर प्रदेश के हर संभाग में हर महीने मंथन होगा और कांग्रेस की बैठक की जाएगी। ग्वालियर में हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री व दिग्विजय सिंह ने कहा कि ग्वालियर चंबल-अंचल में कमल नाथ के निर्देश पर मैं आया हूं।

Share:

Next Post

शासकीय भवनों के निर्माण में Online Work Management System लागू

Sun May 8 , 2022
शासकीय विभाग ऑनलाइन देख सकेंगे अपने भवन की प्रगति भोपाल। शासकीय भवनों के निर्माण की गुणवत्ता के लिये भवन विकास निगम ऑनलाइन वर्क मैनेजमेंट सिस्टम लागू कर रहा है। अब संबंधित विभाग अपने निर्माण कार्य की भौतिक और वित्तीय प्रगति की रियल टाइम मॉनीटरिंग कर सकेंगे। शासकीय विभागों को इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराने […]