इंदौर न्यूज़ (Indore News)

फीस माफी का हस्ताक्षर अभियान चला रहे कांग्रेसी गिरफ्तार


इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के 18 वार्डों में आज स्कूल फीस माफी को लेकर कांग्रेस द्वारा हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया था लेकिन 11 बजते ही पुलिस वहां पहुंच गई और उनसे अभियान की अनुमति मांगी इस पर वहां मौजूद कांग्रेसी अनुमति नहीं दिखा सके। इस पर पुलिस ने कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया। हीरानगर थाना प्रभारी राजीव भदौरिया ने बताया कि बिना अनुमति कार्यक्रम कर रहे 20 कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया गया है उन्हें असरावद खुर्द की अस्थाई जेल में भेजा गया है और भी स्थानों पर पुलिस कार्रवाई की सूचना है।
काले झंडे दिखाने वाले भी गिरफ्तार होंगे
उधर कांग्रेसियों द्वारा लवकुश चौराहे पर सांसद सिंधिया को काले झंडे दिखाने की योजना थाी उन्हें भी पुलिस ने ढूंढ रही है। चौराहे पर भी भारी पुलिस लगाया गया है। यदि किसी ने झंडे दिखाने की हिमाकत की तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share:

Next Post

चीन की हिमाकत, मस्जिदें गिराकर शौचालय बनाए, कब्रिस्तानों पर पार्किंग

Mon Aug 17 , 2020
बीजिंग। चीन के आतुश प्रांत के सुतांग गांव में चीन प्रशासन ने दो मस्जिदों को गिराकर इनकी जगह सार्वजनिक शौचालय बना दिए और इसे मस्जिद सुधार का नाम दिया। वहीं कब्रिस्तानों पर पार्किंग बना दी। मस्जिद गिराकर वहां बनाई शराब, सिगरेट की दुकान सुतांग के एक अन्य निवासी ने बताया कि यहां दो मस्जिदें थीं, […]