इंदौर न्यूज़ (Indore News)

निगम द्वारा संपत्ति कर वसूली में बनाया नया रिकॉर्ड

इंदौर (Indore)। नगर निगम (Municipal council) के राजस्व अमले (revenue staff) द्वारा वित्तीय वर्ष 2023- 24 की शुरुआत के प्रथम तीन माह में 1अप्रैल से 30 जून तक 1,44,000 करदाताओं से 147 करोड रुपए की रेकॉर्ड संपत्ति कर राशि की वसूली (recovery of record property tax amount) की गई। गत वर्ष 30 जून तक 1,00,800 करदाताओं से संपत्ति कर की 110 करोड़ की राशि वसूली गई थी जिसमें करीब ₹37 करोड की वृद्धि हुई है। आयुक्त महोदया द्वारा प्रत्येक माह में राजस्व विभाग की समीक्षा कर राजस्व वृद्धि के लिए विभागीय अमले को दिए गए निर्देशों के अनुरूप की गई कार्रवाही से संपत्ति कर जलकर एवं कचरा प्रबंधन शुल्क में गत वर्ष की तुलना में अधिक राजस्व राशि प्राप्त हुई है।

अपर आयुक्त राजस्व द्वारा वित्तीय वर्ष के प्रारंभिक माह से ही प्रत्येक झोन एवं वार्ड की राजस्व वसूली राशि का लक्ष्य निर्धारित कर उक्त लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण कार्य कराया गया। उपायुक्त राजस्व द्वारा झोनो पर कार्यरत प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारियों उनके अधीनस्थ कार्यरत बिल कलेक्टर एवं मुख्यालय टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर लक्ष्य अनुरूप राजस्व वसूली के लिए प्रेरित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में निगम अमले द्वारा विगत वर्षों की प्रथम तिमाही में कि गई राजस्व वसूली के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस वर्ष की प्रथम तिमाही में संपत्ति कर के अंतर्गत 147 करोड़ 68 लाख की वसूली के साथ-साथ जलकर में 13 करोड़ 84 लाख एवं डोर टू डोर कचरा प्रबंधन शुल्क राशि में 8 करोड 52 लाख रुपए राजस्व राशि की वसूली कर वित्तीय वर्ष में कर वसूली के नए रिकॉर्ड बनाने की शुरुआत कर दी है।


राजस्व समिति प्रभारी श्री निरंजन सिंह चौहान द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सभी 19 झोनों के प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारीयों एवं उनके अधीनस्थ कार्यरत राजस्व अमले द्वारा अवकाश के दिनों में अग्रिम कर राशि के संग्रहण हेतु करदाताओं की सुविधा के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 150 से ज्यादा स्थानों पर विशेष शिविरों का आयोजन कर राजस्व राशि संग्रहित करने का कार्य किया गया। माननीय महापौर द्वारा रिकॉर्ड राजस्व राशि की वसूली के संबंध में बताया गया कि इंदौर शहर के जागरूक नागरिकों ने जिस प्रकार स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाकर इन्दौर शहर को देश में नंबर 1 बनाया, उसी प्रकार अपना अग्रिम संपत्ति कर एवं जलकर जमा कराने की जवाबदारी पूर्ण कर शहर विकास में सहयोग प्रदान किया है। निगम द्वारा शहर के जागरूक करदाताओं को अग्रिम संपत्ति कर जमा कराने पर 6.25% एवं जलकर में 6% की छूट का आर्थिक लाभ प्रदान करते हुए अग्रिम करदाताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लकी ड्रा के माध्यम से उन्हें इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर, एल ई डी टीवी वाशिंग मशीन एवं मिक्सर ग्राइंडर जैसे पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

Share:

Next Post

भूंकप से इंडोनेशिया के योगकार्ता राज्‍य में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए

Sat Jul 1 , 2023
जकार्ता । इंडोनेशिया के योगकार्ता राज्‍य में (In Indonesia’s Yogkarta State) रिक्‍टर स्केल पर छह की तीव्रता से आए (Came in at Magnitude of Six On the Richter Scale) भूंकप से (By Earthquake) एक व्‍यक्ति की मौत हो गई (One Person Died) और नौ लोग घायल हो गए (Nine People were Injured) । इस दौरान […]