देश

cruise drugs case: आर्यन खान को क्लीनचिट के बाद समीन वानखेड़े का चेन्नई तबादला

मुंबई। क्रूज ड्रग्स मामले (cruise drugs case) में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (son Aryan Khan) को गिरफ्तार करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) का चेन्नई ट्रांसफर (Chennai Transfer) कर दिया गया है।

ऑर्डर के मुताबिक समीन वानखेड़े को विश्लेषिकी और जोखिम प्रबंधन महानिदेशालय (DGARM) मुंबई से चेन्नई डीजी, टैक्सपेयर्स सर्विस डायरेक्ट्रेट भेजा गया है। पिछले दिनों मामले पर सुनवाई कर रही एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन खान को इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी। इसके बाद से ही समीर वानखेड़े पर सवाल खड़े हो रहे थे। समीर वानखेड़े का ट्रांसफर आर्यन खान केस में एनसीबी की हुई किरकिरी के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है।


गौरतलब है कि क्रूज ड्रग्स केस में पिछले हफ्ते ही एनसीबी ने चार्जशीट दाखिल की थी। एनसीबी की चार्जशीट में आर्यन समेत तीन अन्य आरोपियों के नाम शामिल नहीं किया था। इसके बाद एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन खान समेत तीन लोगों को क्लीन चिट दे दी थी। आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने के बाद से एनसीबी और समीर वानखेड़े पर सवाल खड़े हो रहे थे। लोग एनसीबी की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे थे। वहीं कुछ लोग इसे बदले की कार्रवाई करार दे रहे थे।

दरअसल एनसीबी ने एनडीपीएस कोर्ट में स्वीकार किया था आर्यन खान के पास से ना तो ड्रग्स बरामद हुए थे और ना ही आर्यन खान के ड्रग्स लेने के सबूत मिले थे।

Share:

Next Post

सफर के दौरान ट्रेन में ज्यादा सामान ले जाना पड़ सकता है भारी, रेलवे ने ट्वीट कर दी ये चेतावनी

Tue May 31 , 2022
नई दिल्‍ली । सफर के दौरान जरूरत से ज्यादा समान (Luggage) ले जाना रेल यात्रियों (rail passengers) को अब महंगा पड़ सकता है। रेलवे ने चेतावनी (Warning) जारी करते हुए सामान अधिक होने पर पार्सल कार्यालय (parcel office) से लगेज बुक (luggage book) कराने की सलाह दी है। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने अपने […]