बड़ी खबर

साइबर ठगों ने प्रदेश के पूर्व डीजीपी को एक लाख 9900 रुपए का चूना लगाया


शिमला । साइबर ठगों (Cyber ​​thugs) ने प्रदेश के पूर्व डीजीपी (Former DGP of the State) को एक लाख 9900 रुपए (One Lakh 9900 Rupees) का चूना लगाया (Cheated) । ऑनलाइन शॉपिंग के लिए गूगल से नंबर सर्च करने पर ठगों ने पूर्व डीजीपी को झांसे में फंसा कर खाते से 49,900 और 30,000 एवं 30,000 रुपए उड़ा लिए।


जानकारी के अनुसार आईडी भंडारी ने ऑनलाइन शॉपिंग के लिए गूगल पर एक कंपनी का कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया था। इस दौरान ठगों द्वारा उपलोड फर्जी कस्टमर केयर नंबर पर उन्होंने संपर्क किया। ठगों ने उन्हें झांसा देकर एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। ऐप डाउनलोड करते ही खाते से पैसे निकल गए।

पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने मामले की शिकायत साइबर सैल में की है। साइबर सैल की रिपोर्ट पर छोटा शिमला थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि साइबर सैल की रिपोर्ट पर पुलिस थाना छोटा शिमला में 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है।

Share:

Next Post

मणिपुर में फंसे बच्‍चों को लेकर ग्रहमंत्री मिश्रा का बड़ा बयान, छात्रों को एयरलिफ्ट कराएगी शिवराज सरकार

Mon May 8 , 2023
भेपाल (Bhepal) । मणिपुर (Manipur) में हालात इन दिनों बहुत पेचीदा हैं. वहां हुई हिंसा के बाद फंसे छात्रों (Students ) को अलग-अलग राज्यों ने रेस्क्यू कर लिया है, लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सहित कुछ अन्य राज्यों के लोग अभी भी वहां दंगा ग्रस्त क्षेत्रों में फंसे हुए हैं. तनाव ग्रस्त क्षेत्रों में फंसे […]