देश

कब्रिस्तान से गायब हो रहीं लाशें, तैनात करने पड़े चौकीदार


सुपौल। बिहार के सुपौल से एक ऐसा मामला सामने आया, जिससे प्रशासन की नींद ही उड़ गई है। दरअसल यहां के कब्रिस्तान में हाल में दफ्नाई गईं लाशें गायब हो रही हैं। मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने त्रिवेणीगंज के बघला नदी किनारे कब्रिस्तान की सुरक्षा में चौकीदार तैनात कर दिए हैं।

जानकारी मिली है कि अभी तक कब्रिस्तान से तीन लाशों को खोदकर निकालकर गायब कर दिया गया है। इनमें बच्चों के शव भी हैं। शव गायब होने की शिकायत पर जांच करने पहुंचे त्रिवेणीगंज के एसडीओ एसजेड हसन ने जांच के बाद कब्रिस्तान की सुरक्षा बढ़ा दी है।


त्रिवेणीगंज के एसडीओ एसजेड हसन ने बताया कि कब्रों से लाशें गायब होने की शिकायत मिली हैं। यह अंधविश्वास का मामला हो सकता है या जादू-टोना के लिए भी कोई ऐसा कर सकता है। बहरहाल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। बहुत जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

6 महीने पहले भी हुई थी ऐसी घटना
स्थानीय निवासी इम्तियाज और मोहम्मद इमाम का कहना है कि 6 महीने पहले भी कब्र को खोदकर लाश गायब कर दी गई थी। इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन ने जांच भी की थी, लेकिन कोई खुलासा नहीं हो सका था।

Share:

Next Post

अब धरती पर रहेगी चीन की नजर, नए उपग्रह का सफल प्रक्षेपण

Thu Apr 7 , 2022
बीजिंग। चीन ने धरती पर नजर रखने के लिए एक नए उपग्रह का सफल प्रक्षेपण (new satellite launch) किया है। चीनी मीडिया के मुताबिक सफल प्रक्षेपण के बाद उपग्रह (satellite ) सुचारु ढंग से कक्षा में प्रविष्ट हो चुका है। चीन (China) ने गुरुवार सुबह सात बजकर 47 मिनट पर उच्च विभेदन क्षमता वाले उपग्रह […]