मध्‍यप्रदेश

खरगोन टैंकर ब्लास्ट में 15 पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन (Khargone of Madhya Pradesh) के अंजनगांव में पेट्रोल-डीजल टैंकर ब्लास्ट (Petrol-Diesel Tanker Blast) मामले में मृतकों की संख्या बढ़ते ही जा रही है. शुक्रवार को इंदौर में उपचाररत (treated in indore) दो और मरीजों ने दम तोड दिया. जिसमें 32 वर्षीय रामसिंग और 25 वर्षीय कमलाबाई की मौत हो गई. इस मामले में अब तक 15 मौत हो चुकी है. वहीं हादसे में आग से झुलसे अब सिर्फ तीन लोगों का इलाज इंदौर एमवाय अस्पताल (Indore MY Hospital) में चल रहा है.

बता दें कि इस हादसे में शिकार 18 लोग आग से बुरी तरह झुलसे थे. उसमे से 14 की मौत इंदौर में इलाज के दौरान हो चुकी है. एक की मौत मौके पर ही हो चुकी थी. इस तरह कुल 15 मौत हो चुकी है. छोटे से गांव में इतनी मौत से गांव में मातम एवम गमगीन माहौल बना हुआ है. सरकार द्वारा आज चार-चार लाख की सहायता राशि प्रदान की गई है. वहीं प्रशासन की टीम ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ,एसपी धर्मवीर सिंह ,एसडीएम ओमनारायण सिंह सहित पूरा अमला गांव में सतत लगा हुआ है.


मृतकों में से 13 मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता शिवराज सरकार की तरफ से प्रदान की गई है. गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को टैंकर में आग की चपेट में 23 ग्रामीण आए थे. इस हादसे में गंभीर 17 गंभीर मरीजों को इन्दौर किया गया था. जिसमें एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी.

ये घटना खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के अंजनगांव के मोर फालिया की है. यहां सुबह 4 बजे पेट्रोल का टैंकर पलटा गया था. उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई. इतने में टैंकर में आग लग गई और वह जलकर फट गया. वहां पहुंचे लोग इसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए, जिनमें से मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई.

Share:

Next Post

बस इतने रनों के बाद विराट कोहली निकल जाएंगे सचिन तेंदुलकर से आगे

Fri Nov 4 , 2022
नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) जब अपनी लय में होते हैं, तो उनके सामने बैटिंग रिकॉर्ड सुरक्षित (batting record safe) नहीं रहते. कोहली के लंबे करियर में पूरे क्रिकेट जगत ने उनकी ये आदत देखी है. खराब दौर से गुजरने के बाद अब कोहली फिर से अपनी लय में लौट चुके हैं और फिर […]