देश राजनीति

किसानों को लेकर केजरीवाल की तरफ की गई घोषणाएं केवल भाषण तक सीमित : गुप्ता

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किसानों को लेकर की गई घोषणाओं को नहीं पूरा करने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक पहले किसानों के लिए कई घोषणाएं की गईं लेकिन वह घोषणाएं सिर्फ भाषण तक ही सीमित रहीं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता किसानों के बीच कृषि सुधार कानूनों को लेकर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली के किसानों को मजबूर कर अपना मतलब निकालने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

गुप्ता ने कहा कि जब से कृषि बिल पारित हुए हैं तब से दिल्ली भाजपा द्वारा जागरुकता अभियान, खाट पंचायत, युवा पंचायत, हस्ताक्षर अभियान के जरिए कृषि कानून की सही जानकारी किसानों को दी जा रही है, जबकि आप सहित अन्य दल भ्रामक प्रचार कर रह हैं। इस दौरान गुप्ता ने एक वीडियो क्लिप भी दिखाई जिसमें केजरीवाल किसानों के लिए घोषणा करते नजर आ रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले 6 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि दिल्ली सरकार केंद्र सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य से गेहूं पर लगभग 800 रुपये अधिक और धान पर लगभग 900 रुपये अधिक का भुगतान करेगी लेकिन यह योजना सिर्फ ट्विटर तक ही सीमित रह गई और किसानों को इस प्रकार का कोई लाभ नहीं मिला। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

वायु प्रदूषण के लिए किसानों को जिम्मेदार ठहराकर केवल भ्रम फैला रही दिल्ली सरकार : अनिल कुमार

Tue Oct 13 , 2020
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने केजरीवाल सरकार पर वायु प्रदूषण को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के प्रमुख कारकों का पता लगाने के लिए 2015 में आईआईटी दिल्ली और 2018 में एनर्जी रिसोर्स इंस्टीट्यूट ने अध्ययन किया था […]