बड़ी खबर

प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं होंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष (Before the Enforcement Directorate) पेश नहीं होंगे (Will Not Appear) । शराब नीति पर पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पांचवां समन भेजकर बुलाया था, हालांकि सीएम केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने से इंकार कर दिया ।


आम आदमी पार्टी ने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। पार्टी ने समन को “गैरकानूनी” बताया है। हम वैध समन का पालन करेंगे। पीएम मोदी का लक्ष्य अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना और दिल्ली सरकार को गिराना है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।
इस नोटिस से पहले भी ईडी दिल्ली के मुख्यमंत्री को चार नोटिस भेज चुकी है।इस मामले में ईडी पहले ही पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है।

Share:

Next Post

राहुल गांधी की न्याय यात्रा को बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिले में अनुमति नहीं दी पुलिस ने

Fri Feb 2 , 2024
कोलकाता । पुलिस (Police) ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा (Rahul Gandhi’s Nyaya Yatra) को बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिले में (In Birbhum and Murshidabad Districts) अनुमति नहीं दी (Did Not Allow) । बीरभूम जिला पुलिस ने शुक्रवार को होने वाली कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रैली को अनुमति देने से इनकार […]