बड़ी खबर

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी किया दिल्ली हाईकोर्ट ने


नई दिल्ली । दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने गुरुवार को आबकारी नीति मामले में (In case of Excise Policy) दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister of Delhi) मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर (On Manish Sisodia’s Bail Plea) केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को नोटिस जारी किया (Issued Notice) ।


न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने मामले को 20 अप्रैल को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया और जांच एजेंसी को अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया। सिसोदिया के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन ने कहा, इस मामले में मेरे अलावा सभी को जमानत दे दी गई है। मैं मामले में सबसे कम संभव तारीख का अनुरोध कर रहा हूं।

अदालत ने आदेश दिया, नोटिस जारी करें। दो सप्ताह के भीतर सकारात्मक रूप से जवाब दाखिल करें। कॉपी दूसरे पक्ष को भी दी जाए। बुधवार को सीबीआई जज एम.के. नागपाल (राउज एवेन्यू कोर्ट) ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी।

न्यायाधीश नागपाल ने उनकी न्यायिक हिरासत भी 17 अप्रैल तक बढ़ा दी थी। न्यायाधीश नागपाल की पीठ के समक्ष केंद्रीय जांच एजेंसी ने सिसोदिया की हिरासत बढ़ाने की मांग की थी। न्यायाधीश नागपाल ने उन्हें जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि प्रथमदृष्टया सिसोदिया को आपराधिक साजिश रचने वाला माना जा सकता है।

Share:

Next Post

MP की सबसे कम उम्र की पार्षद अनशन पर बैठी, जानिए क्या है मांग

Thu Apr 6 , 2023
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) के बिजावर नगर परिषद (Bijawar Municipal Council) पर अपने कर्तव्यों का पालन न करने, मनमानी व भ्रष्टाचार (arbitrariness and corruption) के गंभीर आरोप लगते हुए आम आदमी पार्टी से वार्ड नंबर नौ की पार्षद दिव्या अहिरवार (Divya Ahirwar) ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। 21 वर्ष 8 […]