देश

Delhi Weather : आज फिर बारिश के आसार, दो दिन संतोषजनक रहेगी बयार

नई दिल्ली (New Delhi)। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के कई इलाकों में गुरुवार को भी बूंदाबांदी (Drizzling) हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश (light to moderate rain) हो सकती है। बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी (hot summer) से अभी राहत मिल रही है।


दिल्ली में दिनभर बादलों की आवाजाही रही। इस दौरान सफदरजंग, लोधी रोड, जफरपुर, नजफगढ़, पीतमपुरा और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मौसम केंद्र में बूंदाबांदी दर्ज की गई। इससे तापमान में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस समय का सामान्य तापमान है। न्यूनतम सामान्य से एक नीचे 25.8 डिग्री रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी बादल और बारिश का मौसम बना रहेगा।

हवा की गुणवत्ता संतोषजनक रही:
मौसम की इन गतिविधियों की वजह से दिल्ली की हवा लगातार साफ बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 92 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन वायु गुणवत्ता का स्तर यही रह सकता है। इससे लोगों को राहत मिलती रहेगी।

Share:

Next Post

AI छीनेगा नौकरियां, रोजगार का खतरा महिलाओं को ज्‍यादा, हर 10 में 8 के हाथ रहेगें ठप

Fri Jul 28 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । AI: हर दस में से आठ महिलाओं (women) को एआई (AI ) की वजह से या तो कंपनी (company) बदलनी पड़ेगी या फिर नौकरी (employment) से हाथ धोना (wash hands) पड़ सकता है। अध्ययन के मुताबिक, ऐसा कार्यस्थल पर ऑटोमेशन और एआई की मौजूदगी (presence) के कारण होगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस […]