बड़ी खबर

छग में ट्रेन हादसाः पटरी से उतरे मालगाड़ी के 9 डिब्‍बे, कई ट्रेनें प्रभावित

बिलासपुर (Bilaspur)। छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh) से बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश के बिलासपुर रेल मंडल (Bilaspur Railway Division) में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्‍त (Goods train accident) हो गई. इस वजह से इस रूट पर रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहा. अकलतरा यार्ड के समपी पहुंचते ही मालगाड़ी के 9 वैगन पटरी (9 wagons derailed) से उतर गए। मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्‍त होने की सूचना पर रेल महकमे में खलबली मच गई। आनन-फानन में राहत एवं बचाव दल को मौके पर भेजा गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ. मालगाड़ी के बेपटरी होने की वजह से एक दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. इन ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ा. पिछले कुछ दिनों में मालगाड़ी के डिब्‍बे के बेपटरी होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।


जानकारी के अनुसार, बिलासपुर रेल मंडल में मालगाड़ी डिरेल हुई. जांजगीर चंपा जिले के अकलतरा के पास मालगाड़ी के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए. बिलासपुर रेल मंडल की अप एंड डाउन लाइन पर हादसा होने के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ा. बिलासपुर-रायगढ़ लाइन पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया. रेलमार्ग बाधित होने की वजह से कोयले की ढुलाई वाली ट्रेनों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रेल के उच्‍चाधिकारी पहुंच गए।

13 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्‍त मालगाड़ी बिलासपुर से रायगढ़ की ओर जा रही थी. ट्रेन के सभी वैगन खाली थे. यह मालगाड़ी जैसे ही अकलतरा ईस्‍ट केबिन के पास पहुंची, इसके 9 डिब्‍बे बेपटरी हो गए. बिलासपुर सेक्‍शन के जनसंपर्क अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि मालगाड़ी के 9 खाली वैगन पटरी से उतर गए. इस ट्रेन हादसे की वजह से कुल 13 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. इन सभी ट्रेनों को विभिन्‍न स्‍टेशनों पर रोकना पड़ा. दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोरबा से दुर्घटना राहत ट्रेन को घटनास्‍थल के लिए रवाना कर दिया गया. उन्‍होंने बताया कि रेल रूट को क्लियर करने का काम चल रहा है।

Share:

Next Post

Delhi Weather : आज फिर बारिश के आसार, दो दिन संतोषजनक रहेगी बयार

Fri Jul 28 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के कई इलाकों में गुरुवार को भी बूंदाबांदी (Drizzling) हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश (light to moderate rain) हो सकती है। बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी (hot summer) से अभी राहत मिल […]