मध्‍यप्रदेश

MP में भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शराब की दुकानें बंद करने की मांग

भोपाल: मध्य प्रदेश में अब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) पर शराब की दुकानें (Liquir Shops) बंद करने की मांग उठ रही है. कांग्रेस की कमलनाथ (Kamalnath) सरकार में मंत्री रहे भोपाल से विधायक पीसी शर्मा (PC Sharma) ने यह मांग की है. उनकी इस मांग का पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भी समर्थन किया है. बाबा साहब अंबेडकर का जन्मदिन 14 अप्रैल को मनाया जाता है. इस दिन सरकारी छुट्टी भी रहती है.

बता दें कि संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. यहां बाबा साहेब अम्बेडकर को समर्पित एक स्मारक है. इस स्मारक का उद्घाटन अंबेडकर जी की 100वीं जयंती पर 14 अप्रैल 1991 को मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा ने किया था. लगभग 4.52 एकड़ भूमि स्मारक से जुड़ी है.


मध्य प्रदेश में अब तक केवल गांधी जयंती पर शराब की दुकानें बंद रखी जाती हैं. अब कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने ट्वीट करके कहा है कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर शराब की दुकाने बंद होनी चाहिए. विधायक पीसी शर्मा ने कहा है कि जैसे अन्य त्योहारों पर शराब की दुकानें बंद होती हैं, वैसे ही भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर भी उनके सम्मान में 14 अप्रैल को शराब दुकान बंद की जानी चाहिए. वह इस विषय में भोपाल के आबकारी कमिश्नर से मांग भी कर रहे हैं.

यहां बता दें कि पिछले साल मध्य प्रदेश में शराबबंदी एक बड़ा मुद्दा बना हुआ था. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार राज्य में शराबबंदी को लेकर आंदोलन कर रही थीं. लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सुलह-समझौते के बाद वे शराब दुकानों के साथ चलने वाले अहातों को बंद करने की बात पर मान गईं. इसके बाद 1 अप्रैल से मध्य प्रदेश के सभी शराब अहाते बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा स्कूल, कॉलेज, मंदिर और हॉस्टल से 100 मीटर के दायरे में आने वाली शराब दुकानों को भी शिफ्ट किया जा रहा है.

Share:

Next Post

अग्निबाण समूह के प्रमुख महावीर अलंकरण से सम्मानित

Tue Apr 4 , 2023
– पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जैन समाज को सामाजिक मूल्य सहेजने वाला धर्म बताया इंदौर, संजीव मालवीय। अभय प्रशाल (Abhay Prashal) में आज श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा पहले ‘महावीर अलंकरण समारोह’ (investiture ceremony) का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के नामी लोगों को सम्मानित किया। इसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में अग्निबाण समूह […]