जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

इस दिन तुलसी में नहीं चढ़ाते जल, लग सकता है भारी दोष

नई दिल्ली। वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) में आज हम बात करेंगे तुलसी के पौधे से जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में। प्राचीन काल (ancient time) से ही घर में तुलसी का पौधा लगाने की और उसमें प्रतिदिन जल चढ़ाने की परंपरा चली आ रही है। लेकिन कुछ ऐसे खास दिन भी होते हैं जब तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए किस-किस दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए।


प्रत्येक रविवार, एकादशी और सूर्य व चंद्र ग्रहण (Ekadashi and solar and lunar eclipse) के समय तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए। साथ ही इन दिनों में और सूर्य छिपने के बाद तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए। ऐसा करने से दोष लगता है। साथ ही जो व्यक्ति गुरुवार के दिन तुलसी के पौधे में कच्चा दूध डालता है और रविवार को छोड़कर प्रतिदिन शाम को घी का दीपक जलाता है, उसके घर में सदा लक्ष्मी जी का वास रहता है। इसके अलावा घर में कभी भी सूखा तुलसी का पौधा नहीं रखना चाहिए। यह अशुभ माना जाता है। ऐसे पौधे को कुएं या किसी पवित्र स्थान पर बहा देना चाहिए और नया पौधा लगाना चाहिए।

Share:

Next Post

शहर का जिमनास्ट वर्ल्ड स्कूल जिमनास्टिक प्रतियोगिता में होगा शामिल

Thu May 12 , 2022
उज्जैन।शहर का जिमनास्ट दीपेश लश्करी (Gymnast Dipesh Lashkari) आगामी 16 से 24 मई तक फ्रांस में होनेवाली वर्ल्ड स्कूल जिमनास्टिक प्रतियोगिता (world school gymnastics competition) में शामिल होगा। दीपेश भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए दिल्ली रवाना हो गया है। शहर के एक सामान्य परिवार से आनेवाले दीपेश के पिता कार चालक हैं। वह 5 […]