बड़ी खबर

बिहार के अररिया में सुबह-सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.3 रही

पटना (Patna)। बिहार (Bihar) के अररिया जिले ( Araria district) में बुधवार की सुबह-सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किये गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह करीब 5 बजकर 35 मिनट पर महसूस किये गए. रिक्टर स्केल (richter scale) पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी (Earthquake magnitude 4.3) गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं की है। भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक जमीन की सतह से करीब 10 किलोमीटर की गहराई में भूकंप का केंद्र था. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।


बीते रविवार और सोमवार के दरम्यानी रात 2 बजकर 26 मिनट पर अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 रही थी। भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इसका केंद्र कैंपबेल खाड़ी से 220 किलोमीटर उत्तर में जमीन की सतह से करीब 32 किलोमीटर की गहराई में था. इस भूकंप से जान-मान के किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं थी. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटों के भीतर भूकंप का यह तीसरा झटका महसूस किया गया था।

वहीं पश्चिमी नेपाल में मंगलवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र काठमांडू से 140 किमी पश्चिम में गोरखा जिले के बलुवा क्षेत्र में था. भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 6:50 बजे आया। अधिकारियों के अनुसार, पड़ोसी लामजुंग और तन्हु जिलों में भी 4.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. हालांकि, भूकंप से किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

Share:

Next Post

म्यांमार में करीब 100 लोगों की मौत, सेना ने आम नागरिकों पर बरसाए बम, मरने वालों में महिलाओं और बच्‍चे भी शामिल

Wed Apr 12 , 2023
यांगून (yangon)। मध्य म्यांमार में आम नागरिकों की भीड़ पर हवाई हमले करके सेना ने मंगलवार को 100 लोगों को मार दिया। ये लोग सैन्य शासन (military rule) के विरोधियों की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में जमा हुए थे। सेना ने फरवरी 2021 में आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार का तख्तापलट (coup) […]