देश

पूर्वी दिल्लीः वेलकम क्षेत्र में पुरानी बिल्डिंग गिरी, दो लोगों की मौत- एक घायल

नई दिल्ली (New Delhi)। पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के वेलकम (Welcome) इलाके में एक पुरानी बिल्डिंग (Old building collapses) गिरने की खबर है। इस हादसे में दो लोगों (two people) की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना देर रात की है। पुलिस को 2.16 बजे घटना की सूचना मिली थी।

इलाके के पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने बताया कि इस हादसे में दो श्रमिकों अरशद (30) और तौहीद (20) की मौत हो गई और एक अन्य श्रमिक रेहान (22) की हालत गंभीर है और उसका इलाज किया जा रहा है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आगे की जांच जारी है।


पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना देर रात 2.16 बजे मिली। इमारत की पहली मंजिल खाली थी जबकि ग्राउंड फ्लोर का इस्तेमाल जींस कटिंग के लिए किया जा रहा था। बिल्डिंग गिरने के साथ ही तीन लोग उसके मलबे में दब गये। तीनों को गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां दो श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया गया। एक शख्स को इलाक के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि बिल्डिंग के मालिक का नाम शाहिद है। उसकी तलाश की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

Maharashtra के हिंगोली में हिली धरती, 10 मिनट में भूकंप के दो बड़े झटके

Thu Mar 21 , 2024
मुंबई (Mumbai)। महाराष्ट्र (Maharashtra) के हिंगोली (Hingoli) में गुरुवार को एक के बाद एक लगातार दो भूकंप (Earthquakes) के झटके महसूस किए गए. ये झटके लगभग 10 मिनट के अंतराल पर दर्ज किए गए। हिंगोली में भूकंप (Earthquakes) का पहला झटका सुबह 6 बजकर 8 मिनट पर महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने (Richter scale) पर […]