इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इलेक्ट्रीशियन गवाही पलटने के लिए बना रहा था दबाव, उसी के चाकू से मौत के घाट उतार डाला, दो गिरफ्तार

इंदौर। गांधी नगर (gandhi nagar) पंचायत क्षेत्र में कल दिनदहाड़े हुई इलेक्ट्रीशियन (electrician) की हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने रात को गिरफ्तार (arrested) कर लिया। 2 साल पूर्व हुई चाकूबाजी के गवाहों पर इलेक्ट्रीशियन दबाव बना रहा था, उसी दौरान विवाद हुआ। उसी का चाकू छीनकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। एसीपी रुबीना अजवानी के मुताबिक 2 साल पूर्व आयुष पिता लखन स्वामी का करण पिता संतोष निवासी गांधीनगर से विवाद हुआ था। उस दौरान आयुष ने करण को चाकू मारकर घायल कर दिया था। उसी को लेकर रंजिश चली आ रही थी। दिन बाद इस मामले में कोर्ट पेशी थी। आयुष ने करण और उसके साथी कार्तिक पिता सुधाकर मराठा पर गवाही पलटने के लिए दबाव बनाया था। कल दोनों ने उसे समझौता करने के लिए बुलाया था। बताया जा रहा है कि बात ही बात में तीनों के बीच कहासुनी हो गई थी। इस दौरान आयुष ने चाकू निकाल लिया था। करण तथा कार्तिक ने उसी का चाकू छीनकर उस पर वार किया और दौड़ा-दौड़ाकर वार करते रहे। अधिक खून बह जाने के कारण आयुष की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। आश्चर्य की बात यह रही कि तमाशबीन लोग बचाव करने के बजाय वीडियो बनाते रहे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और कई घंटे की मशक्कत के बाद आरोपियों को खोज निकाला। पुलिस ने बताया कि करण का एक रिकार्ड है, वहीं कार्तिक का भी एक मामला दर्ज है।

Share:

Next Post

IT Raid: ‘8 करोड़ कैश, 1500 करोड़ के फेक बिल, 70KG सोना’, हेराफेरी कर व्यापारी ऐसे बने धनकुबेर

Tue Jun 27 , 2023
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सर्राफा व्यापारी और रियल स्टेट से जुड़े लोगों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड (KanpurIT raid) से हड़कंप मचा हुआ है. मंगलवार को रेड की वजह से सर्राफा व्यापारियों में दहशत का माहौल रहा. अब तक इस छापे में अफसरों ने 8 करोड़ रुपये कैश और 70 किलो […]