विदेश व्‍यापार

Elon Musk का नया ऐलान, एक्स से जल्द हटाई जाएगी ब्लॉकिंग सुविधा

वाशिंगटन (Washington)। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Social media platform) को लेकर एलन मस्क (Elon Musk Announce) आए दिन विवादों में रहते हैं। एक्स के सीईओ ने अब एक नया एलान किया है। मस्क ने शुक्रवार को अपने व्यापारिक योजना की घोषणा की, जिसमें उन्होंने कहा कि एक्स से ब्लॉकिंग सुविधा (Blocking facility from X) को हटाने के लिए काम कर रहे हैं। एक्स प्रमुख मस्क ने शुक्रवार को अपने एक प्रशंसक द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डीएम (डायरेक्ट मैसेज) को छोड़कर ब्लॉक की सुविधा को जल्द हटाया जाएगा।


म्यूट और ब्लॉक करने में यह है अंतर
एक्स ने अपने सहायता पेज पर बताया कि ट्विटर लोगों के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए कई सारे टूल देता है। इसी में से एक टूल है ब्लॉक। ब्लॉक करने से लोगों का विशिष्ट खातों से संपर्क खत्म हो जाता है। इससे वे ब्लॉक किए गए व्यक्ति का न को ट्वीट देख सकते हैं न ही उन्हें संदेश भेज सकते हैं। वहीं, म्यूट सुविधा ब्लॉक से एकदम अलग है। अगर आप किसी को म्यूट करते हैं तो आप किसी तो उस अकाउंट के पोस्ट आपकी फीड में छिप जाते हैं।

Share:

Next Post

वर्क फ्रंट से ब्रेक लेगें प्रभास, घुटने में बढ़ी तकलीफ, सर्जरी करवाने का लिया फैसला

Sat Aug 19 , 2023
नई दिल्‍ली(New dehli) । प्रभास (Prabhas) की पिछली फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurusha’) बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई ‘(Earnings’) करने में कामयाब रही, लेकिन इसे पब्लिक (public) से वैसा रिस्पॉन्स (response) नहीं मिला जिसकी उम्मीद की जा रही थी। फिल्म कई वजहों से ट्रोल (troll) हुई। साउथ के सुपरस्टार एक्टर प्रभास ने वर्क फ्रंट से ब्रेक लेकर […]