विदेश

उत्तर कोरिया के मिसाइल दागे जाने पर जापान में इमरजेंसी अलर्ट, लोगों से अंदर रहने की सलाह

टोक्यो । कोरियाई देशों (korean countries) की तरफ से मिसाइल (missile) दागे जाने का सिलसिला जारी है। इसका नतीजा यह हुआ कि जापान (Japan) में इमरजेंसी अलर्ट (emergency alert) जारी हो गया है। गुरुवार सुबह उत्तर कोरिया (North Korea) की तरफ से मिसाइल दागे जाने के बाद जापान सरकार ने यह कदम उठाया है। रहवासियों को घरों के अंदर ही रहने के लिए कहा गया है। खबर है कि यह मिसाइल प्रशांत महासागर में कहीं गिरी है।

जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया, ‘उत्तर कोरिया ने संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है।’ कार्यालय के अनुसार, जापान के हवाई क्षेत्र के जरिए बैलिस्टिक मिसाइल को इस तरह से दागना ऐसा काम है, जो संभावित रूप से जापान के लोगों के जीवन और संपत्ति को प्रभावित कर सकता है।

आगे जानकारी दी गई कि जापान सरकार इस बात की पुष्टि करेगी कि कोई नुकसान हुआ है या नहीं। उत्तर कोरिया की तरफ से भविष्य में उठाए जाने वाले संभावित कदमों की जानकारी जुटाना और विश्लेषण करना जारी रख जाएगा। साथ ही सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि अमेरिका, कोरिया गणराज्य और अन्य संबंधित देशों के साथ मिलकर जवाब देने की प्रक्रिया में शामिल रहेंगे।


एक दिन में दागी 23 मिसाइलें
कोरिया ने एक दिन पहले ही कम से कम 23 मिसाइलें दागी हैं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा है। खबर है कि मध्य जापान में मियागी, यामागाटा और नीगाटा के रहवासियों से अंदर रहने के लिए कहा गया है। लॉन्च की खबर के करीब 25 मिनट बाद जापान के तटरक्षक ने कहा था कि मिसाइल गिर गई है। पहली मिसाइल लॉन्च के बाद ही दक्षिण कोरिया की सेना और जापान के कोस्ट गार्ड ने उत्तर कोरिया की तरफ से दूसरे लॉन्च की जानकारी दी। उस दौरान जापान कोस्ट गार्ड ने तीसरे संभावित लॉन्च के बारे में भी बताया था।

बुधवार को क्या हुआ
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने बुधवार को अपनी मिसाइलों का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे के तटों के पास पानी में कई मिसाइलों को दागा। बताया गया कि उत्तर कोरिया ने एक ही दिन कम से कम 23 मिसाइलें दागी जिसमें एक दक्षिण कोरिया के सोक्चो शहर से 60 किमी से कम दूरी पर गिरी।

बताया जा रहा है कि सियोल ने युद्धक विमानों से विवादित समुद्री सीमा रेखा पर तीन हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों से जवाबी कार्रवाई की। बाद में प्योंगयांग ने छह और मिसाइलें और सौ गोले दागे।

दक्षिण कोरिया की सेना के अनुसार उत्तर कोरिया ने मिसाइलों का अपना बैराज शुरु किया, जिसमें 1950-53 के कोरियाई युद्ध की समाप्ति के बाद पहली बार दक्षिण के साथ अपनी वास्तविक समुद्री सीमा को पार करने वाली एक मिसाइल भी शामिल है। इसके जवाब में दक्षिण कोरिया के लड़ाकू जेट विमानों ने उत्तरी सीमा रेखा (एनएलएल) के उत्तर में तीन मिसाइलें दागीं।

उत्तर कोरिया का कहना है कि प्रक्षेपण दक्षिण कोरिया और अमेरिका द्वारा वर्तमान में बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास के जवाब में थे, जिसे उसने आक्रामक और उत्तेजक करार दिया। उत्तर कोरिया ने पहले सुबह छह बजकर 51 मिनट पर पीले सागर में चार कम दूरी की बैलस्टिकि मिसाइले दागी, फिर दो घंटे बाद तीन मिसाइलें को पूर्वी सागर में दागा।

सुबह नौ बजकर 12 मिनट से प्योंगयांग ने अपने पूर्वी और पश्चिमी तटों से दस से अधिक मिसाइलें दागी, जिनमें कम दूरी की बैलस्टिकि मिसाइलें और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें शामिल हैं। पूर्व और पीले समुद्र में शाम साढ़े चार बजे से शाम पांच बजकर दस मिनट तक छह और मिसाइलें दागीं, जिनमें सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें शामिल थीं।

Share:

Next Post

संभाजी भिड़े फिर विवादों में, बिंदी नहीं लगाई थी, इसलिए महिला पत्रकार से नहीं की बात

Thu Nov 3 , 2022
मुंबई। दक्षिणपंथी नेता संभाजी भिड़े (Sambhaji Bhide) एक बार फिर से विवादों में हैं। उन्‍होंने एक महिला पत्रकार (female journalist) से बात करने से इनकार कर दिया, क्‍योंकि उन्‍होंने बिंदी नहीं लगाई थी। अपने बयानों को लेकर अक्‍सर विवादों में रहने वाले संभाजी भिड़े ने कहा कि महिला भारत माता (Mother India) जैसी होती हैं, […]