बड़ी खबर

कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर, 1 आतंकी ढेर

कुलगाम। कश्मीर संभाग (Kashmir Division) के जिला कुलगाम में गुरुवार शाम आतंकियों और सुरक्षाबलों (terrorists and security forces) के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस और सुरक्षाबलों (police and security forces) के जवान मौके पर तैनात हैं। सुरक्षाबलों ने यहां एक आतंकी को मार गिराया है। उधर बुधवार को कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी)पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने लश्कर-ए-ताइबा के पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया था। मारे गए आतंकी से एक एके 47 राइफल, एक पिस्टल, दो चीन निर्मित ग्रेनेड तथा अन्य सामग्री बरामद की गई है।

श्रीनगर स्थित रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एमरॉन मौसवी ने बताया कि पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला था कि सुदपुरा के एलओसी से सटे फॉरवर्ड इलाके से लश्कर-ए-ताइबा के आतंकवादियों का एक समूह घुसपैठ की कोशिश कर सकता है। इसके आधार पर सुरक्षाबलों ने 25/26 की रात इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान इंफिल्ट्रेशन ग्रिड पर तैनात सतर्क जवानों ने एलओसी के करीब अग्रिम क्षेत्र में अपनी तरफ घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को ललकारा।


प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार/बुधवार रात लगभग एक बजे घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के साथ आमना-सामना हुआ। इस दौरान सुरक्षाबलों की गोलीबारी में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों में से एक को मार गिराया गया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा आतंकवादी वापस भाग निकला।

Share:

Next Post

T20 विश्व कप में बड़ा उलटफेर, जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया

Thu Oct 27 , 2022
नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) में सुपर 12 के ग्रुप 2 में गुरुवार को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे (Pakistan and Zimbabwe) के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 8 विकेट पर 130 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की […]