खेल

सेमीफाइनल से पहले डरा इंग्लैंड? टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को रोकने के लिए जुटी पूरी टीम

नई दिल्ली: टी20 का फाइनल खेलने वाली एक टीम आज तय हो जाएगी. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में खेला जाएगा. वहीं, दूसरी फाइनलिस्ट का फैसला गुरुवार को होगा. जब इंग्लैंड और भारत एडिलेड में दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे. वैसे तो दोनों टीमों के 11-11 खिलाड़ियों के बीच होगा.

लेकिन, इंग्लिश टीम भारत के एक खिलाड़ी से इतना डरी हुई है कि वो उसके खिलाफ खास प्लान तैयार कर रही है. इस खिलाड़ी का नाम सूर्यकुमार यादव है, जिसे इस टी20 विश्व कप में रोकना हर टीम के लिए अबतक मुश्किल साबित हुआ है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी सेमीफाइनल से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को माना. उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और हम उन्हें रोकने की रणनीति बना रहे हैं.

इंग्लिश मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड के टीम मैनेजमेंट ने सेमीफाइनल में सूर्यकुमार यादव को रोकने की रणनीति के लिए अलग से एक मीटिंग की थी. इस मीटिंग में टीम के कोच मैथ्यू मोट, असिस्टेंट कोच कार्ल हॉपकिंसन, कंसल्टेंट माइकल हसी और डेविड सकर के अलावा बेन स्टोक्स और कप्तान जोस बटलर ने सूर्या को रोकने की रणनीति पर चर्चा की. मीटिंग में सभी ने टीम इंडिया के इस मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज को रोकने के सुझाव दिए.

सूर्यकुमार के बल्ले का मुंह बंद रखने के लिए लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, सैम करेन और बेन स्टोक्स जैसे इंग्लिश खिलाड़ी अभ्यास सत्र के दौरान अपनी ग्राउंड-फील्डिंग पर ज्यादा जोर देते दिखे. इंग्लैंड टीम का मानना है कि अगर शुरुआती कुछ गेंदों पर वो इस बल्लेबाज को बड़े शॉट्स खेलने से रोकने में सफल रहे तो फिर रन बनाने की जल्दबाजी में वो गलती कर सकते हैं और इंग्लैंड को उन्हें आउट करने का मौका मिल सकता है.


सूर्यकुमार के खिलाफ हमारा प्लान तैयार: बटलर
बटलर ने इसे लेकर कहा, ‘हम उनके (सूर्यकुमार) बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है. वो ऐसे बैटर हैं, जिनके पास काफी सारे शॉट्स हैं. लेकिन, एक गेंदबाज को भी बैटर को आउट करने के लिए एक गेंद की ही जरूरत होती है और हम ऐसा करने की पूरी कोशिश करेंगे. इसके लिए हमारे पास प्लान तैयार है. उम्मीद करते हैं कि सेमीफाइनल में यह प्लान कारगर साबित हो.’

क्यों सूर्यकुमार इंग्लैंड के लिए खतरा साबित हो सकते हैं?
सूर्यकुमार यादव इस टी20 विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं. वो इसी टूर्नामेंट में कैलेंडर ईयर में हजार टी20 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. वो तीन अर्धशतक ठोक चुके हैं और दो मौके पर नाबाद लौटे हैं और दोनों ही मैच भारत ने जीते थे. उनका सबसे कम स्कोर 15 रन है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. उस मैच में सूर्यकुमार हारिस रउफ की शॉर्ट गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए थे.

सूर्यकुमार ने अब तक 193 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. जो टी20 विश्व कप के टॉप-10 रन स्कोरर में सबसे ज्यादा है. सूर्या ने इंटरनेशनल टी20 का अपना पहला शतक इंग्लैंड के खिलाफ ही ठोका है. उन्होंने इसी साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ 55 गेंद में 117 रन ठोके थे. इस पारी में 14 चौके और 6 छक्के ठोके थे. यानी 20 गेंद में ही 92 रन ठोक डाले थे. इसलिए इंग्लैंड की टीम सूर्यकुमार से डर रही है.

Share:

Next Post

IND vs ENG: 'हार' से खुलेंगे टीम इंडिया के लिए फाइनल के दरवाजे, जानिए कैसे

Wed Nov 9 , 2022
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2022 अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को एडिलेड में वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. अभी तक रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का सफर इस टूर्नामेंट में शानदार रहा. भारत अपने स्टार प्लेयर्स जसप्रीत बुमराह और रवींद्र […]