img-fluid

केजरीवाल के ‘शीशमहल’ को देखकर किसी बॉलीवुड सिलेब्रेटी का घर भी लगेगा फीका

  • March 13, 2025

    नई दिल्ली। राजनीति में एक-दूसरे पर आरोप लगाना और कमजोर कड़ी को मजबूती से उठाना बहुत ही आम बात है। दिल्ली की सियायत (Politics of Delhi) में लंबे वक्त से छाया ‘शीशमहल’ का मुद्दा (‘Sheeshmahal’ issue) अब बीजेपी (BJP) की सरकार बनने के बाद सुलग रहा है। केजरीवाल (Kejrival) पर आरोप लगा कि उन्होंने रेनोवेशन में करोड़ों रूपये खर्च किए। खास बात है कि बीजेपी ने इस बंगले का टूर भी करा दिया है, इसे देखने के बाद आपको बॉलीवुड सिलेब्रेटी का घर भी फीका लगने लगेगा।


    4.20 मिनट के वीडियो में एक शानदान बंगला (Luxurious Bungalow) दिखाई देता है। जिसके बाहर का खूबसूरत गार्डन और अंगर लगा शाइनी मार्बल, हाईटेक बाथरूम लग्जरियस लुक के साथ लग्जरी लाइफ को भी दिखाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक PWD की ओर से इन्वेंट्री लिस्ट जारी की गई थी। जिसमें पर्दे से लेकर बाथरूम की वाटर सप्लाई और सैनेटरी फिटिंग कीमत शामिल है, जो आपको हैरान कर देगी।(फोटो साभार: स्क्रीन ग्रेब X @BJP4India)

    एन्ट्रेन्स और खूबसूरत गार्डन
    केजरीवाल के 6 फ्लैग स्टाफ रोड बंगले का बाहर का नजारा देखें तो लाइट कलर की वजह से क्लासी लुक दिखता है। चारों तरफ खूबसूरत गार्डन के बीच इसे बेहद ही खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। घर के अंगर घुमते ही सबसे पहले जिम की तस्वीर दिखाई गई है। जिसे देखकर बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि यह घर का जिम है। इसके अलावा बंगले के फ्लोर से लेकर दीवार पर भी मार्बल लगा होने की वजह से शाइन कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां मशहूर वियतमान का मार्बल लगा हुआ है, जिसकी तुलना इटली के प्रसिद्ध कैरारा मार्बल से की जाती है, जो कि दुनिया का सबसे महंगा मार्बल है।

    लिविंग रूम रखा है लग्जरी सामान
    अब लिविंग एरिया की बात करें तो यहां लगा गोल्डन झूमर लग्जरी फील कराता है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केजरीवाल के बंगले में सेंसर और रिपोट कंट्रोल्ड 80 पर्दे लगे हैं जिनकी कीमत 4 से 5.6 करोड़ है। 16 स्मार्ट 4K OLED टीवी हैं जो लगभग 64 लाख की हैं। जबकि सबवूफर, लाउडस्पीकर, फुल बॉडी मसाज चेयर, रेक्लाइनर सोफा, फ्रीस्टैंडिंग लैंप और स्मार्ट डाउनलाइट की कीमत भी लाखों में है। इसके अलावा किचन के सामान की बात करें तो यहां 2 मल्टीडोर फ्रिज, स्टीम ओवन और माइक्रोवेव भी है।

    बाथरूम लगेगा सबसे ज्यादा लग्जीरियस
    अगर अगर बाथरूम की बात करें तो यह सबसे ज्यादा एक्सपेंसिव लगता है। क्योंकि वाटर सप्लाई और सेनेटरी फिटिंग के लिए 15 करोड़ खर्च करने का दावा है। SS रेलिंग, स्टेयरकेस कवरिंग 1.2 करोड़ की है। जबकि वुडन डोर ग्लास, ऑर्टिफिशियल पिलर, आउटडोर लाइट्स, 450 लीटर गीजर और वॉशिंग मशीन की कीमत लाखों में है। एक्सपेंसिव चीजों की वजह बाथरूम लग्जरी फील देता है।

    Share:

    सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में तकरार, डिलिमिटेशन पर भी अलग-अलग राग

    Thu Mar 13 , 2025
    नई दिल्‍ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) ने बुधवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) द्वारा जनसंख्या आधारित डिलिमिटेशन की प्रक्रिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का समर्थन किया। उन्होंने इस मुद्दे पर ऐक्शन की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं, उनके डिप्टी डीके शिवकुमार (Deputy DK […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved