इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रावण भी नहीं बचा महंगाई की मार से सबसे छोटा पुतला डेढ़ हजार का

शहर में रेडीमेड रावण की दुकानें सजीं, 3 फीट से लेकर 21 फीट के रावण भी बिकने को तैयार
इंदौर।  महंगाई की मार का असर रावण (Ravan) के पुतले पर भी दिखाई दे रहा है। जो रावण के पुतले 500 रुपए से लेकर 800 रुपए तक में मिल जाते थे वे अब डेढ़ हजार रुपए तक में मिल रहे हैं। इस बार रेडिमेड रावण (Ravan)  की डिमांड के चलते बड़ी संख्या में रावण के पुतले तैयार किए गए हैं। बांस, लकड़ी, घास और कपड़ों के रेट बढऩे के चलते यह बढ़ोत्तरी हुई है। कई जगह रेडिमेड रावण को जलाने का चलन चल पड़ा है। शहर में कई स्थानों पर रावण के पुतलों की दुकानें खुल गई हैं। सबसे छोटा 3 फीट का पुतला डेढ़ हजार रुपए तक में मिल रहा है तो 11 फीट तक के रावण का पुतला 15 से 20 हजार रुपए में बेचा जा रहा है। डिमांड के अनुसार इसमें पटाखे भी लगए जा रहे हैं, जिसके कारण इनकी लागत बढ़ गई है।


रावण के पुतले खड़े हुए बुधवार को होगा दहन
दशहरा पर रावण (Ravan)  दहन को लेकर 72 घंटे पहले ही पुतले खड़े कर दिए गए हैं। इंदौर में परंपरागत रूप से रावण (Ravan)  के पुतलों का दहन दशहरा मैदान, चिमनबाग, विजयनगर, छावनी, तिलक नगर आदि स्थानों पर किया जाता है। छोटे-बड़े मिलाकर कुल 500 से अधिक पुतले जलाए जाते हैं, वहीं गली-मोहल्लों में इनकी संख्या और बढ़ जाती है।

Share:

Next Post

दुश्मन के घर में गरजेंगे स्वदेशी LCH, रात में भी बोलेंगे हमला; जानिए क्यों खास है ये हेलिकॉप्टर?

Mon Oct 3 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की ताकत में और भी इजाफा हुआ है। आज देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर वायुसेना का हिस्सा बन गए। इन हेलिकॉप्टरों के बेड़े में शामिल होने के बाद ऊंचे और दुर्गम क्षेत्रों की जंग में वायु सेना की क्षमता और भी ज्यादा बढ़ गई। जोधपुर स्थित वायुसेना स्टेशन में हुए […]