देश

सप्‍ताहभर में दूसरी बार डाउन हुए फेसबुक-इंस्टाग्राम, कंपनी ने जताया खेद

नई दिल्ली। सोमवार को फेसबुक(Facebook) समेत अन्य सोशल मीडिया एप्स के डाउन (down of apps) होने के एक हफ्ते के भीतर इंस्टाग्राम (Instagram) फिर से डाउन(down) हो गया। कई यूजर्स फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (photo-sharing platform instagram) पर अपनी फोटो शेयर नहीं कर पा रहे थे। दोनों ही एप देर रात 12 बजे के बाद एक तकरीबन एक घंटे के लिए प्रभावित रहे। सर्वर डाउन होने के कारण फेसबुक(Facebook) और इंस्टाग्राम(Instagram) कुछ समय के लिए बंद हो गए थे। जिस कारण कई यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब सेवा बहाल हो गई है। वहीं कंपनी ने इस असुविधा के लिए खेद जताया है।

फेसबुक ने ट्वीट कर कहा कि ‘कुछ लोगों को हमारे एप्स और वेबसाइट तक पहुंचने में समस्या हो रही है। अगर आप हमारी सर्विस इस्तेमाल नहीं कर पा रहे, तो हमें खेद है। हम जानते हैं कि आप एक दूसरे के साथ बातचीत करने के लिए हम पर कितना निर्भर हैं। अब हमने समस्या का समाधान कर दिया है। इस बार भी अपना धैर्य बनाए रखने के लिए फिर से धन्यवाद’।


वहीं इंस्टाग्राम ने भी बयान जारी कर कहा कि हमें बहुत खेद है और इसे ठीक करने के लिए जितनी जल्दी हो सके काम कर रहे हैं। साथ ही कहा कि हम जानते हैं कि आप में से कुछ लोगों को अभी इंस्टाग्राम का उपयोग करने में कुछ समस्या हो रही होगी।

इससे पहले रविवार देर रात इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप के सर्वर करीब छह घंटे तक डाउन रहे थे। इसके कारण कई यूजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि सुबह में कंपनी ने इसके लिए खेद जताया था। फेसबुक ने आउटेज की वजह राउटर कंफिगरेशन में हुए परिवर्तन को बताया था जो अपने डेटा केंद्रों के बीच नेटवर्क कम्युनिकेशन को समन्वयित करते हैं।

फेसबुक के बुनियादी ढांचे के उपाध्यक्ष संतोष जनार्दन ने अपने एक पोस्ट में कहा था कि नेटवर्क ट्रैफिक में इस व्यवधान का हमारे डेटा केंद्रों के संचार के तरीके पर व्यापक प्रभाव पड़ा, जिससे हमारी सेवाएं रुक गईं। वहीं कई तकनीकी एक्सपर्ट्स के अनुसार, फेसबुक का डाउन होना तकनीकी गलती थी। उन्होंने किसी अंदर के आदमी की भूमिका की संभावना से इनकार नहीं किया।

Share:

Next Post

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 9वें दिन इजाफा, जाने क्‍या है आपके शहर का रेट?

Sat Oct 9 , 2021
नई दिल्ली । लगातार महंगे हो रहे पेट्रोल-डीजल (Petrol diesel price hike) ने आम आदमी की मुश्किलें और अधिक बढ़ा दी है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार 9वें दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel price Today) की कीमतों में इजाफा कर दिया है. आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम (Petrol price) में 30 पैसे प्रति लीटर की […]