चित्तूर। बॉलीवुड एक्टर(Bollywood Actor) सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना वायरस(Corona virus) महामारी (Pendemic) के दौरान एक सुपरहीरो की तरह समाने आए हैं. वह बीते साल से ही लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन (Oxygen)से लेकर दवाओं(Medicine) और अस्पताल में बेड (Beds in Hospital) दिलाने जैसी मदद कर रहे हैं. अब आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कुछ फैंस(Fans) ने सोनू सूद(Sonu Sood) को शुक्रिया कहने का अनोखा तरीका आजमाया है.
बता दें कि आंध्र प्रदेश में चित्तूर जिले में स्थित श्रीकालाहस्ती में लोगों ने सोनू सूद एक आदमकद पोस्टर पर दूध चढ़ाकर उनका शुक्रिया अदा किया. इस तरह है लोगों ने अपने प्रिय अभिनेता के द्वारा इस कठिन समय में किए जा रहे काम के के लिए आभार जताया है.
यह वीडियो आज दोपहर को शेयर किया गया और अब देखते ही देखते इसे लाखों बार लाइक और शेयर किया जा चुका है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर कई लोगों की वॉल पर नजर आ रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved