इंदौर न्यूज़ (Indore News)

किसान संगठनों को नए मुख्यमंत्री से उम्मीद

  • 4 साल से 186 किसानों का पौने तीन करोड़ का भुगतान अटका, व्यापारी रफूचक्कर,मंडी निधि से भुगतान के आदेश पर अमल नहीं हो पाया
  • प्याज पर भावांतर की राशि, सोयाबीन और गेहूं पर बोनस की दरकार

इंदौर। 4 साल पहले इंदौर से 186 किसानों से उपज खरीदकर एक ही परिवार की पांच अलग-अलग फर्म के व्यापारी रफूचक्कर हो गए थे। तब से किसान पौने तीन करोड़ रुपए की राशि का इंतजार कर रहे हैं। अलग-अलग अधिकारियों के चक्कर लगाए, ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन किसान अभी तक खाली हाथ हैं। इंदौर आगमन पर मुख्यमंत्री से किसान समस्या का निराकरण चाहते हैं। साथ ही प्याज में भावांतर की राशि, सोयाबीन और गेहूं की फसल पर बोनस की मांग भी किसानों ने की है।

संयुक्त किसान मोर्चे के बबलू यादव, शैलेंद्र पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने 2019 में ब्याज पर 6 रु. किलो भावांतर दिए जाने का वादा किया था। गेहूं पर पिछला बकाया बोनस, सोयाबीन पर 500 रुपए क्विंटल भावांतर के भुगतान की घोषणा पर अभी तक अमल नहीं हुआ है। किसान संगठन प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इंदौर आगमन पर गुहार लगाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने का समय भी मांगा है। किसानों का कहना है कि उनकी मांग वाजिब है और यह पूरी होना चाहिए। किसान नेता दिलीपसिंह पवार लसूड़िया, दूलेसिंह राठौड़ निपानिया का कहना है कि सरकार को किसानों की समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए। किसान दिन- रात कठिन परिश्रम व मेहनत करता है, लेकिन उसके साथ वादाखिलाफी होती है तो वह दु:खी होता है। इसलिए सरकार किसानों के साथ वादाखिलाफी नहीं कर। उन्होंने जल्द समस्याओं का निराकरण करने की मांग की।


आरोपी अभी ….दो बार कलेक्टर के आदेश की अवहेलना…!
संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि जिन 186 किसानों के गेहूं खरीदी भुगतान का पौने तीन करोड़ रुपए अभी तक अटका हुआ है और व्यापारी रफूचक्कर हो गए हैं, इसके लिए किसानों ने संबंधित व्यापारी की संपत्तियां भी जब्त करा दी थीं। किसानों का कहना है कि तत्कालीन कलेक्टर ने दो बार मंडी निधि से भुगतान करने के निर्देश दिए थे, लेकिन इस पर आज तक अमल नहीं हुआ। अब किसान नए मुख्यमंत्री से इस मामले में निराकरण की उम्मीद लगाए हुए हैं।

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री से पहले आज दोपहर अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव लेेंगे कलेक्टर कार्यालय में बैठक, संभागायुक्त ने सभी जिलों से विकास कार्यों की जानकारी बुलवाई

Mon Dec 25 , 2023
मास्टर प्लान सहित प्रमुख विकास योजनाओं पर आज बड़ी समीक्षा बैठक इंदौर। पहले मुख्यमंत्री द्वारा इंदौर में आज संभागीय समीक्षा बैठक ली जाना थी, जो कि मंत्रिमंडल के गठन के चलते स्थगित की गई, लेकिन इंदौर संभाग के प्रभारी बनाए गए अपर मुख्य सचिव आज दोपहर साढ़े 3 बजे कलेक्टर कार्यालय में यह बैठक लेंगे, […]