इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सितंबर में उड़ानें घटीं, फिर भी बढ़े यात्री

  • एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी वित्तीय वर्ष की पहली छमाही रिपोर्ट में खुलासा

विकाससिंह राठौर, इंदौर। कोरोना महामारी (Corona Epidemic)  के बाद एक बार फिर इंदौर (Indore)  की एविएशन इंडस्ट्री (Aviation Industry) उड़ान भरने लगी है। यहां से नई उड़ानों (Flights) के साथ ही यात्रियों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। सिंतबर (September) में इंदौर (Indore) से आने और जाने वाले यात्रियों की संख्या लंबे समय बाद डेढ़ लाख का आंकड़ा पार करते हुए 1.58 लाख तक पहुंची। खास बात यह है कि इस सितंबर माह में अगस्त (August) की अपेक्षा उड़ानों की संख्या में कमी आने के बाद भी यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा दर्ज हुआ है। वहीं पिछले पांच माह पर नजर दौड़ाएं तो सामने आता है कि इस दौरान शहर से चार गुना से ज्यादा उड़ानें और आठ गुना से ज्यादा यात्री बढ़े हैं।
उड़ानें (Flights) घटने के बाद भी यात्री बढऩे का यह खुलासा एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) द्वारा जारी की गई वित्तीय वर्ष (Financial Year) की पहली छमाही रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर माह में इंदौर से कुल 1523 उड़ानों का संचालन हुआ, जिससे 158394 यात्रियों ने सफर किया, जबकि पिछले माह से तुलना करें तो अगस्त में इंदौर से 1814 उड़ानों का संचालन हुआ था, जिससे 145090 यात्रियों ने सफर किया था। यानी उड़ानों की संख्या में 16 प्रतिशत की कमी के बाद भी यात्री संख्या में 9 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

पांच माह में चार गुना उड़ानें और आठ गुना यात्री बढ़े
एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) द्वारा जारी वित्तीय वर्ष की पहली छमाही रिपोर्ट पर नजर दौड़ाएं तो सामने आता है कि लॉकडाउन (LockDown) के कारण मई में उड़ानों और यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई थी। लेकिन इसके बाद पांच माह में उड़ानों की संख्या में चार गुना से ज्यादा और यात्रियों की संख्या में आठ गुना से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। मई में जहां इंदौर से 348 उड़ानों में 18244 यात्रियों ने ही सफर किया था, वहीं सितंबर में 1523 उड़ानों में 1.58 लाख से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया।

छह माह में उड़ानें और यात्री संख्या
माह उड़ानें यात्री
अप्रैल 1071 72167
मई 348 18244
जून 398 42120
जुलाई 758 86598
अगस्त 1814 145090
सितंबर 1523 158394
(जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक)


यात्रियों के साथ माल परिवहन भी बढ़ा
सितंबर माह में न सिर्फ इंदौर से यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है, बल्कि उड़ानों के जरिए होने वाले माल परिवहन में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त में जहां इंदौर से 760.19 मीट्रिक टन कार्गो परिवहन हुआ था, वहीं सितंबर में 820.55 मीट्रिक टन कार्गो का परिवहन हुआ है, जो पिछले माह की अपेक्षा 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

दिसंबर तक और बेहतर होगी स्थिति
एयरपोर्ट (Airport) से यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। उड़ानें भी बढ़ रही हैं और कई नए शहर भी जुड़ रहे हैं। पिछले पांच माह में इंदौर से चार गुना से ज्यादा उड़ानें और आठ गुना से ज्यादा यात्री बढ़े हैं। उम्मीद है कि दिसंबर तक इंदौर से हर माह तीन हजार से ज्यादा उड़ानें और तीन लाख से ज्यादा यात्री सफर करेंगे।
– प्रबोध शर्मा, प्रभारी एयरपोर्ट डायरेक्टर


Share:

Next Post

सौजन्या की आत्महत्या के लिए एक्टर विवेक जिम्मेदार, एक्ट्रेस के पिता ने लगाए गंभीर आरोप

Sat Oct 2 , 2021
डेस्क। हाल ही में कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस सौजन्या (TV actress Soujanya) ने फांसी (Execute) लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस (Police) इस मामले की जांच कर रही है इसी बीच एक्ट्रेस के पिता ने एक्टर विवेक (Vivek) और असिस्टेंट महेश (Mahesh) के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एक्ट्रेस के पिता का आरोप है कि विवेक […]