इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दिग्गी के एक भी समर्थक को टिकट नहीं होने से सभा भी नहीं मिली इंदौर को

  • इंदौर की एक भी सीट पर सभा को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पाया

इंदौर। इस बार इंदौर के मामले में खाली हाथ रहे दिग्विजसिंह किसी भी प्रत्याशी के लिए सभा लेने इंदौर नहीं आएंगे। अभी तक तो यही संकेत मिल रहे हैं कि दिग्गी को एक भी सीट पर नहीं भेजा जा रहा है। दिग्वियसिंह के कोटे से अक्षय बम, अंतरसिंह दरबार, पिंटू जोशी टिकट की दावेदारी कर रहे थे। हालांकि चिंटू चौकसे और रीना बौरासी भी उनके नाम हैं, लेकिन अंतिम समय में वे भी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के साथ शामिल हो गए और टिकट ले आए। चिंटू को 2 नंबर विधानसभा से तो रीना बौरासी को सांवेर से टिकट दिया गया है। अक्षय बम और अंतरसिंह दरबार का टिकट वे ला नहीं सके।

बम तो उनके कहने पर 4 नंबर के प्रत्याशी राजा मांधवानी का साथ दे रहे हैं, लेकिन दरबार ने महू से बागी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है और वे कांग्रेस को ही कड़ी टक्कर देने का दावा कर रहे हैं। एक तरह से यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। इंदौर शहर में वे एकमात्र टिकट पिंटू जोशी का लाने में कामयाब रहे हैं। किसी समय कांग्रेस के लिए इंदौर में किला लड़ाने वाले दिग्गी राजा इस बार यहां के चुनाव प्रचार से इसलिए भी दूर हैं कि इंदौर में टिकट के मामले में उनकी नहीं चली। दिग्विजयसिंह इंदौर तो आ रहे हैं, लेकिन चुनावी कैम्पेन के लिए नहीं, बल्कि यहां से कहीं और जाने के लिए। इसी को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं कि दिग्विजयसिंह को इंदौर में चुनाव प्रचार से दूर रखा गया है। हालांकि वे ग्वालियर, चंबल इलाके में जरूर जी-जान से जुटे हुए हैं, क्योंकि सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद यहां की सीटें दोनों ही पार्टियों के लिए जीतना प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है।

Share:

Next Post

पहली बार चुनाव में एक दिन के लिए जनसंपर्क नहीं, केवल प्रमुख कार्यकर्ताओं से मिलने जाएंगे

Sat Nov 11 , 2023
कल दीवाली होने के कारण प्रत्याशियों ने पहले से ही अपने प्लान में कर लिया था बदलाव, दीवाली मिलने के बहाने होगी मेल-मुलाकात इंदौर। पहली बार चलते चुनाव में ऐसा हो रहा है जब एक दिन के लिए दोनों ही दलों के प्रत्याशी जनसंपर्क नहीं करेंगे। कल दीवाली का त्यौहार होने के कारण एक दिन […]