उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

500 रुपए रोज में सराय से मजदूर लाना पड़ रहे हैं रैली एवं झंडे उठाने के लिए

उज्जैन। देवासगेट, इंदौरगेटएवं फ्रीगंज की सरायों में इन दिनों मजदूर मजे में है और ज्यादा गेती-फावड़े नहीं चलाने पड़ रहे हैं। रैली में झंडे और भीड़ बढ़ाने के लिए 500 रुपए रोज पर उन्हें किराये पर लिया जा रहा है, वहीं किराये की जीप भी मिल रही है जो रैली में आगे चलती है। चुनाव प्रचार शुरू होते ही झंडे उठाने और भीड़ बढ़ाने के लिए मजदूरों की डिमांड बढ़ गई थी और यही कारण है कि पिछले 15 दिनों से छत्री चौक और फ्रीगंज की सराय से मजदूर गायब थे क्योंकि भीड़ बढ़ाने और झंडे उठाने के लिए उम्मीदवार उन्हें 300 से लेकर 500 रुपए के भाड़े पर अपने साथ ले जा रहे थे।


इन मजदूरों को उम्मीदवारों द्वारा दोनों समय का भोजन भी कराया जा रहा था। आज शाम को चुनावी प्रचार थमने के बाद एक बार फिर यह मजदूर फ्री हो जाएंगे और कल से फिर दोनों सरायों पर जाकर दिहाड़ी की तलाश में बैठे दिखेंगे। सराय से लाए मजदूरों की भीड़ कांग्रेस उम्मीदवारों के जनसंपर्क और रैलियों में इस बार ज्यादा नजर आई। बारिश के खेंच के कारण पसीना निकालने वाली गर्मी में भीड़ के रूप में लाए गए यही भाड़े के मजदूर जुलूस और रैलियों में धूप से बचने के लिए प्रयास करते दिखाई दिए।

Share:

Next Post

वार्ड का होगा चहुमुखी विकास: वत्सला मिश्रा

Mon Jul 4 , 2022
जबलपुर। गोकलपुर वार्ड क्रमांक 68 की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती वत्सला मिश्रा ने वार्ड के न्यू शोभापुर, भड़पुरा, उदयनगर, आजाद नगर क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस को जिताने की अपील की। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया की पार्षद के रूप में उनके द्वारा जो विकास के कार्य किए गए थे और बीच में […]