भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पूर्व भाजपा विधायक मांगीलाल लड़ेंगे निर्दलीय, बसपा के राजकुमार आप में शामिल

टिकट कटने से नाराज भाजपा-बसपा में बगावत जारी

भोपाल। मप्र में भाजपा (BJP) और बसपा (BSP) द्वारा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होते ही बगावती सुर शुरू हो गए हैं। भोपाल उत्तरी विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक मांगीलाल वाजपेयी अपना टिकट काटे जाने से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से आलोक शर्मा (Alok Sharma) को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि वे वर्तमान में महापौर हैं। शर्मा ने स्वयं मुझे टिकट दिलवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन वे झूठे निकले और स्वयं टिकट ले लिया। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। उधर रीवा के सिरमोर से टिकट कटने से नाराज बसपा नेता राजकुमार उमरलिया बसपा से इस्तीफा देकर आप में शामिल हो गए

Share:

Next Post

नागचंद्रेश्वर मंदिर में दोपहर तक लाखों लोगों ने दर्शन किए

Mon Aug 21 , 2023
वर्ष में एक बार खुलता है मंदिर-हर तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आई उज्जैन। आज नागपंचमी (Naag Punchmi) पर महाकालेश्वर (Mahakal Tempel) मंदिर स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर के पट रात 12 बजे खुले और पुजारियों और कलेक्टर (Collector) द्वारा आरती के बाद आम श्रद्धालुओं के दर्शन शुरू हो गए थे और दोपहर तक लाखों श्रद्धालुओं ने […]