देश

मिल रहा है फ्री इंटरनेट, जाने कैसे उठा सकते हैं फायदा


नई दिल्ली। अगर आप फास्ट इंटरनेट का मुफ्त में मजा लेना चाहते हैं तो इस त्योहारी सीजन में ये भी संभव है। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Excitel एक शानदार ऑफर लेकर आई है। यही नहीं, आपको इस प्लान में कम से कम 100mbps की स्पीड मिलेगी। बताते चलें कि कंपनी की 100mbps से 300mbps की सुपर फास्ट स्पीड मुहैया कराने के लिए मशहूर है।

क्या है प्लान
Excitel के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार सभी नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए कंपनी ये नया ऑफर लेकर आई है। इस योजना के तहत 6 महीने का इंटरनेट प्लान खरीदने पर 3 महीने मुफ्त में सेवा दी जाएगी। यानी 6 महीने के पैसे चुकाकर कुल 9 महीने तक फास्ट इंटरनेट का फायदा उठाया जा सकता है।

चार शहरों के लिए आया है नया ऑफर
कंपनी का कहना है कि फिलहाल तीन महीने मुफ्त इंटरनेट सेवा का फायदा चार शहरों के यूजर्स उठा सकते हैं। इन चार शहरों में दिल्ली-एनसीआर, जयपुर, लखनऊ और झांसी शामिल हैं। बताते चलें कि फिलहाल Excitel कुल 13 शहरों में सुपर फास्ट इंटरनेट सेवा प्रदान करती है।

Excitel फिलहाल 13 शहरों में 100mbps, 200 mbps और 300mbps की स्पीड से इंटरनेट सेवा प्रदान कर रही है। कंपनी की 300 mbps वाली स्कीम उन यूजर्स के लिए है जो ऑनलाइन गेम्स खेलने के दिवाने हैं।

 

Share:

Next Post

चीनी और देवी-देवताओं के फोटो वाले पटाखे बेचे तो जाएंगे जेल

Thu Nov 5 , 2020
एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत की जाएगी कार्रवाई भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में चीनी पटाखे बेचना एवं उनका उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। ऐसा करने पर एक्सप्लोसिव एक्ट की संबंधित धारा के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत लोकल […]