व्‍यापार

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में लगी ‘आग’, जानें पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल

नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में तेजी आई है. वहीं चांदी की चमक भी बढ़ गई है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 466 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्द की गई है. जबकि चांदी के भाव में 3182 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (17-21 जनवरी के बीच) की शुरुआत में 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 48,112 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 48,608 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) चांदी की कीमत 61,759 से बढ़कर 64,941 रुपये रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.

बता दें कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुध्दता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.


बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट

  • 17 जनवरी, 2022- 48,112 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 21 जनवरी, 2022- 48,608 रुपये प्रति 10 ग्राम

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट

  • 17 जनवरी, 2022- 60,351 रुपये प्रति किलोग्राम
  • 21 जनवरी, 2022- 64,941 रुपये प्रति किलोग्राम

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

Share:

Next Post

बसपा ने दूसरे चरण के मतदान के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची

Sat Jan 22 , 2022
यूपी चुनाव के लिए बसपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। मायावती की पार्टी के ये उम्मीदवार दूसरे चरण के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे। इसके साथ ही बसपा ने अपना नया स्लोगन भी रिलीज किया है। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने देसी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप, कू पर […]