विदेश

Google का हेल्थ टूल स्किन व टीबी मरीजों की करेगा मदद

वाशिंगटन। आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस-2021 (Artificial Intelligence-2021) यानी एआई-2021(AI-2021) कार्यक्रम में गूगल (Google) ने अनेक नए उत्पाद पेश किए हैं। इन्हीं में से एक है हेल्थ टूल(health tool)। यह त्वचा व टीबी रोगों के लिए खास तौर से परामर्श सेवाएं (consulting services) देगा। आप अपने स्मार्टफोन की मदद से अपने त्वचा रोग की पहचान कर सकेंगे।
यह टूल घर बैठे ही त्वचा से जुड़े तमाम रोगों की पहचान के अलावा उनके उपचार कैसे बेहतर हो सकता है, यह बताएगा। आपके सवालों के जवाब भी देगा। इसमें आपको अपने स्मार्टफोन के कैमरे से त्वचा के उस हिस्से पर फोकस करना पड़ेगा। इसके बाद यह त्वचा के उस हिस्से के अलग-अलग तरह से फोटो लेगा।
फोटो लेने के बाद हेल्थ टूल(health tool) कुछ सवाल पूछेगा। यह समस्या कब से है, इससे क्या-क्या तकलीफें होती हैं, जैसे खुजली चलना, सूजन आना, जलन होना जैसे लक्षणों के बारे में पूछेगा। इन सवालों के आप जो जवाब देंगे उनका यह टूल विश्लेषण करेगा।


दरअसल गूगल Google आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(Artificial Intelligence) यानी एआई के जरिए हेल्थ टूल लांच करेगा। इसमें 288 तरह के त्वचा रोगों के विश्लेषण की क्षमता है। आप जो फोटो व जानकारी उसे देंगे, उसके आधार पर वह आपको बताएगा कि आपमें कौनसे त्वचा रोग की आशंका है।
गूगल त्वचा रोग के अलावा टीबी यानी क्षय रोग की जांच के लिए भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित टूल बनाने जा रहा है। इसमें क्षय रोग की सस्ते में जांच, छाती के एक्सरे व उसके विश्लेषण जैसी व्यवस्थाएं होगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसके उपयोग की सिफारिश की है। इसके जरिए क्षय रोग का जल्दी पता लगाने, उपचार में मदद करने व बीमारी को खत्म करने में मदद मिलेगी।
गूगल ने स्पष्ट किया है कि ये टूल मददगार की भूमिका में होंगे। इनका उद्देश्य बीमारी की जांच करना या इलाज के लिए खुद सलाह देना नहीं है। यह बीमारी की पहचान व उसके बारे में सूचनाएं दे सकता है। खुद इलाज या चिकित्सा सहायता नहीं करेगा। किसी रोग के इलाज के लिए डॉक्टरी परीक्षण, लैब में टेस्ट, बायप्सी व अन्य पैथालॉजिकल परीक्षण जरूरी होते हैं। ये टूल इन सब बातों को आपकी पहुंच में लाने में मदद करेगा। इसके आधार पर आप भावी इलाज की रूपरेखा तय कर निर्णय कर सकेंगे।
गूगल के इस हेल्थ टूल को यूरोपीय संघ ने प्रथम श्रेणी की चिकित्सा सेवा के रूप में मान्यता दी है। गूगल इस टूल को इसी साल के अंत तक लांच करने की तैयारी कर रहा है।

Share:

Next Post

ताइवान जल-संधि में घुसा युद्धपोत तो भड़का चीन

Thu May 20 , 2021
बीजिंग। हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific region) में स्वतंत्र रूप से आने-जाने की नीति पर चलते हुए अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत(US Navy Warship) ने फिर ताइवान की जल-संधि (Water treaty of taiwan) में प्रवेश(Entry) किया। इस पर चीन (China) भड़क गया है। उसने कहा है कि अमेरिका(america) उकसाने वाली कार्रवाई कर रहा है। गौरतलब है कि ताइवान […]