देश व्‍यापार

सरकार हुडको में सात फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (Central Government) हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको) (Housing and Urban Development Corporation -HUDCO) में सात फीसदी तक हिस्सेदारी (stake up to seven percent) बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत बेचेगी। ये बिक्री न्यूनतम 79 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की जाएगी। सरकार को इस बिक्री से करीब एक हजार करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।


निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने मंगलवार को एक्स पोस्ट पर यह जानकारी दी। दीपम सचिव ने बताया कि सरकार हुडको में अपनी 7 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। ये बिक्री 18 से 19 अक्टूबर के बीच न्यूनतम 79 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की जाएगी। कंपनी के कुल 14.01 करोड़ शेयर यानी सात फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री ओएफएस के तहत बेची जाएगी।

दीपम सचिव के मुताबिक हुडको में सात फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश गैर-खुदरा (संस्थागत) निवेशकों के लिए बुधवार को खुलेगी। वहीं, खुदरा निवेशक इसके लिए गुरुवार को बोली लगा सकते हैं। पांडेय ने बताया कि सरकार अतिरिक्त बोली आने पर 3.5 फीसदी ज्यादा हिस्सेदारी बेचने के विकल्प सहित सात फीसदी हिस्सेदारी का विनिवेश करेगी। हालांकि, न्यूनतम 79 रुपये का मूल्य हुडको के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज बंद भाव के मुकाबले 12 फीसदी कम है। हुडको का शेयर बीएसई पर 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 89.92 रुपये पर बंद हुआ है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार को हुडको में सात फीसदी की हिस्सेदारी बेचने से करीब 1000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में शेयर बेचकर 51 हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। अब तक सरकार ने 6,950 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Share:

Next Post

MP Assembly Elections: राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के लिए दिशा निर्देश

Wed Oct 18 , 2023
– राजनैतिक दल या अभ्यर्थी ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल न हों जो विधि के अधीन भ्रष्ट आचरण एवं अपराध है भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 9 अक्टूबर से विधानसभा निर्वाचन-2023 (MP Assembly Elections) की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा आदर्श चुनाव आचरण संहिता के […]