जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

Health Tips: रोजाना पिएं सहजन की पत्तियों का जूस, 40 की उम्र में भी दिखेंगे जवां

नई दिल्‍ली (New Delhi)। हर कोई चाहते हैं की बढ़ती उम्र के बाद भी वो हमेशा जवां और फिट (young and fit) रहे. आपने सहजन (sahajan)   का नाम तो सुना ही होगा. ये सेहत के लिए बेहद ही काम की चीज है. अगर आप इसका रोजाना जूस पीते हैं तो आप हमेशा फिट रहते हैं.



वजन कम
सहजन (sahajan)  की पत्तियां शरीर के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होती है. अगर आप इसकी पत्तियों का जूस बनाकर रोजाना सेवन करते हैं तो आपका वजन कम होगा और आप हमेशा फिट रहेंगे.

 

डायबिटीज
डायबिटीज के मरीजों को इसका रोजाना सेवन करना चाहिए. ये ब्लड शुगर के स्तर को कम करने के लिए मददागार साबित होता है.

हड्डियों को मजबूत
शरीर को मजबूती देने के लिए भी ये काफी फायदेमंद होता है. इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम होता है जो हड्डियों की समस्या को दूर और मजबूती देने के लिए फायदेमंद है.

गंदे खून को साफ
शरीर में जमें गंदे खून को साफ करने के लिए भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं. आपको बता दें खून को डिटॉक्सिफाई करने में ये काफी मददगार होता है.

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Mon Apr 1 , 2024
01 अप्रैल 2024 1. वह कौन सी चीज है जिसे सब बच्चे खाते तो हैं पर पसंद नहीं करते ? उत्तर…डांट या मार 2. वह क्या है, जो बाहर फ्री में और हॉस्पिटल में पैसों में मिलती है ? उत्तर…ऑक्सीजन 3. ऐसी चीज बताओ, जो तुम्हारी है, लेकिन उसे दूसरे इस्तेमाल करते हैं? उत्तर..तुम्हारा नाम