बड़ी खबर व्‍यापार

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड प्लांट तीन दिन के लिए बंद रहेगा

झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू जिले के खेतड़ी उपखंड क्षेत्र में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स प्लांट में कार्यरत एसएमएस कंपनी के कामगारों के बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव आने का क्रम लगातार जारी है।

जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर 21 सितंबर से 23 सितंबर तक खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स प्लांट क्षेत्र में खनन सहित अन्य गतिविधियां तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी किया है। इस संदर्भ में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड खेतड़ी के कार्यपालक निदेशक को भी उक्त आदेश की पालना के लिए निर्देशित किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जनता के जीवन को संकट में डाल रही है राजस्थान सरकार: रामलाल शर्मा

Mon Sep 21 , 2020
जयपुर। भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कोरोना के नियंत्रण को लेकर राजस्थान सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। विधायक शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार कोरोना को नियंत्रण करने के लिए कठोर कदम नहीं उठाकर जनता के जीवन को संकट में डाल रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार कोरोना […]