जिले की खबरें

धार जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, 19 सितंबर से लगेंगे क्लासेस

धार। प्रदेश में जारी भारी बारिश के चलते एमपी (MP) के कई जिलों (Many District) में जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, अलीराजपुर, खंडवा, खरगौन (Bhopal, Indore, Ujjain, Alirajpur, Khandwa, Khargone) और अन्य जिलों में प्रशासन अलर्ट पर है। प्रदेश के कई जिलों में सराकरी और निजी स्कूलो में पूरी तरह से अवकाश घोषित किया जा चुका है। धार जिले में भी कलेक्ट ने आदेश जारी कर सभी स्कूलों (निजी और सरकारी) में अवकाश का एलान किया है। इसके अलावा सिवनी के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में फिलहाल बारिश का दौर नहीं थमेगा. अभी एक हफ्ते तक इसी तरह मौसम बना रहेगा.


बरगी डैम के सात गेट खोले
जबलपुर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण शुक्रवार को दोपहर 12 बजे नर्मदा नदी में बने बरगी डैम के सात गेट खोल दिए गए. इससे जबलपुर के साथ नरसिंहपुर, रायसेन, नर्मदापुरम और खंडवा जिले के नर्मदा किनारे बसे शहरों एवं गांवों में बाढ़ के हालात बने.

यहां जारी किया गया बारिश का रेड अलर्ट
बता दें कि मध्य प्रदेश के आठ जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. कई जिलों में बाढ़ के हालात जैसे हालात बनने के बाद प्रशासन को अलर्ट मोड पर है. मौसम विभाग के मुताबिक रायसेन, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, हरदा, खरगोन और बैतूल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, रतलाम, जबलपुर, विदिशा, खंडवा, सागर, टीमकगढ़, बालाघाट, मंडला, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, मंदसौर देवास, निवाड़ी, सीहोर, शाजापुर, आगर, धार और झाबुआ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Share:

Next Post

ब्रिटेन की नई कंपनी ने सोलर पैनल बनाने की नई तकनीक विकसित की, भारत से मिला बड़ा ऑर्डर

Sun Sep 17 , 2023
लंदन। ब्रिटेन की एक छोटी और नई कंपनी को भारत में सौर ऊर्जा की तकनीक सप्लाई का बड़ा ऑर्डर मिला है। बता दें कि इस ऑर्डर के तहत कंपनी गुजरात के मुंद्रा में 2.0 गीगावाट के सौर पैनल लगाने के लिए तकनीक की सप्लाई करेगी, जिसके लिए कंपनी को 40 लाख पाउंड (जीबीपी) मिलेंगे। कंपनी […]